JSSC PGT अर्थशास्त्र का रिजल्ट जारी, 47 अभ्यर्थी सफल, जानें कब होगा कट ऑफ मार्क्स जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि अर्थशास्त्र विषय में निकला रिजल्ट अंतिम परीक्षाफल नहीं है. वहीं कट ऑफ मार्क्स भी फाइनल रिजल्ट के बाद जारी होगा
जेएसएससी द्वारा संचालित (पीजीटी) संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के तहत अर्थशास्त्र के 47 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 44 उम्मीदवार, अति पिछड़ा वर्ग के एक और पिछड़ा वर्ग के दो अभ्यर्थी हैं. हालांकि, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि यह अंतिम परीक्षाफल नहीं है. अंतिम परीक्षाफल के बाद कट ऑफ मार्क्स जारी होगा.
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जारी हुआ लिस्ट
बता दें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य मेधा सूची जारी करते हुए इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. आयोग ने पहले ही कई विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से विकल्प मंगा लिए हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई विषयों के सफल अभ्यर्थियों से शीघ्र ही जिले का विकल्प मांगा गया था. जिसमें आयोग ने कहा था कि इससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
Also Read: उत्पाद सिपाही के लिए अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, JSSC ने दिया अंतिम मौका
ये हैं सफल अभ्यर्थियों की सूची
1112112325
11114113502
11116115033
11122119445
11123119801
11126121271
11128122776
11130123509
11130123808
11135126800
12112128913
12112129193
12113129890
12114130106
12114130246
13122135687
14154154972
15119159822
15122160813
15124161717
16117165679
16122167687
16122167753
16124168286
16125169182
16126169711
16129170879
16129171005
16132172708
16141175703
16141175913
17114178673
18117181867
19113185980
19129192557
24123217924
25115220613
26117224966
26121226115
26125228191
27113229615
28120237990
29112270538
32111281353
SUBJECT-ECONOMICS CATEGORY-EBC-I
13117133565
SUBJECT-ECONOMICS CATEGORY-BC-II
16125169011
18115181069
परीक्षा जुलाई के अंत में :
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है. परीक्षा रांची, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, धनबाद व देवघर में ली जायेगी. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आयोग शीघ्र सूचना प्रकाशित करेगा.