JSSC ने TGT परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों को बुलाया कार्यालय, उपस्थित न होने पर होगा बड़ा नुकसान
अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी आवेदन को भरकर मूल दस्तावेज की मूल प्रति, छाया प्रति और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ JSSC कार्यालय में उपस्थित होना होगा
जेएसएससी ने टीजीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिफेकशन जारी किया है. इसके तहत गणित और भौतिकी विषय से परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. जिसके लिए उन्हें 15 जून को दोपहर 3 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ हाजिर होना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शाम 5 बजे तक होगा. इस अविधि के दौरान कोई अगर अनुपस्थित रहता है तो आयोग उन्हें दो अवसर और देगा.
अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी आवेदन को भरकर अपने मूल दस्तावेज की मूल प्रति, छाया प्रति और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इस दौरान जरूरी प्रमाण पत्र को प्रस्तुत नहीं करने वाले उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दी जाएगी. इसके बाद आयोग उनकी उम्मीदवारी समाप्त करने का निर्णय ले सकता है.
Also Read: JSSC ने जारी किया आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर, पढ़ें डिटेल्स
किन दस्तावजों की पड़ेगी जरूरत
-
मैट्रिक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
-
पद के अनुरूप स्नातक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
-
बीएएड उत्तीर्णता से संबंधित प्रमाण पत्र
-
आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र
किन उम्मीदवारों को बुलाया गया है कार्यालय
रोल नंबर- 11115114107, 11119117468, 11133125438, 13121135243, 14149152382, 15115158361, 15123161322, 16122167659, 16125169260, 16130171108, 16141176117, 19123189965, 19126191527, 22112205442, 24117215466, 24123218016, 26119225564, 30119276156, 32111281642.
निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर ये है विकल्प
आयोग ने अपने जारी विज्ञापन में कहा है कि दस्तावजों के सत्यापन के लिए सभी शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इस दौरान अनुपस्थित उम्मीदवारों को दो अन्य अवसर दिये जाएंगे. इसके बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी हाजिर नहीं हो पाता है तो उनकी उम्मीदवारी स्वतः रद्द समझी जाएगी.