Ranchi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले आज यानी कि 28 सितंबर को महानगर एकत्रीकरण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहें हैं. आरएसएस रांची महानगर की ओर से एकत्रीकरण का कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय मैदान में सुबह छह बजे से आठ बजे तक आयोजित हुई. रांची प्रवास के दौरान श्री होसबाले संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
वहीं स्वयंसेवकों को एकत्रीकरण कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश में आने का निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए शहर के आम नागरिकों भी आमंत्रित किया गया था. उनके बैठने से लेकर सभी चीजों का इंतजाम कर लिया गया था. आपको बता दें कि दत्तात्रेय होसबाले पिछले दिनों ग्राम विकास और गो सेवा की अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने के लिए भी दो दिनों के दौरे पर रांची आये थे.
जहां उन्होंने स्वयंसेवकों प्रत्येक गांव को गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने की अपील की थी. साथ ही साथ संघ के मुख्य कार्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया था. आपको यहां पर ये भी बता दें कि संघ के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में संचालित होते रहते हैं. इस पहले मोहन भागवत दो साल पहले भी दो दिनों के दौरे पर रांची आ चुके हैं. यहां उन्होंने रांची महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित किया था. इस बार संघ के पदाधिकारियों का प्रयास है कि पूर्ण गणवेश में रांची महानगर के दो हजार से से अधिक स्वयंसेवक शामिल हों.