Taikwando: इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सरला बिरला स्कूल को पहला स्थान
धुर्वा स्थित केराली स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में क्षितिज इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
शारदा ग्लोबल दूसरे और ऑक्सफोर्ड स्कूल तीसरे स्थान पररांची. धुर्वा स्थित केराली स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में क्षितिज इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रांची जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हुए. प्रतियोगिता का उदघाटन स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई व उप प्राचार्य सुजा पिल्लई ने किया. इस चैंपियनशिप में पहले स्थान पर सरला बिरला स्कूल, दूसरे स्थान पर शारदा ग्लोबल स्कूल और तीसरे स्थान पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम रही. मुख्य अतिथि व स्कूल के प्राचार्य ने विजेता स्कूल व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है