Ranchi News : सिरासिता में आज सरना विश्वासी करेंगे सामूहिक प्रार्थना
सिरासिता तीर्थ के लिए फरवरी का पहला गुरुवार विशेष
रांची. आदिवासी धार्मिक स्थल सिरासिता नाले (सिरसी ता नाले) में छह फरवरी को हजारों सरना विश्वासी सामूहिक प्रार्थना और पूजा में शामिल होंगे. सिरासिता नाले तीर्थ के लिए फरवरी का पहला गुरुवार विशेष है. पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि सुबह नौ बजे से पुजार गहजू मुंडा की अगुवाई में सामूहिक प्रार्थना होगी. उसके बाद धर्मावलंबियों द्वारा शाम चार बजे तक ककड़ोलता, धर्मकांडो, धर्मकुड़िया, डबनी चुंआ का दर्शन और पूजा पाठ किया जायेगा. सुबह 10 बजे से स्थानीय धर्म अगुवा, पुजार, पहान, मुखिया, सरपंच सहित प्रबुद्ध ग्रामीणों को सम्मानित किया जायेगा, इस कार्यक्रम में बंगाल से जीतू उरांव, भगवान दास मुंडा, नेपाल से मंजू उरांव, पांचू उरांव, ओड़िशा से मणिलाल केरकेट्टा, झरियो उरांव, सुशील खलखो, बिहार से प्रमोद उरांव, मनोज उरांव, छत्तीसगढ़ से मिटकु भगत, शंकर दयाल भगत, झारखंड से विद्यासागर केरकेट्टा, रंथू उरांव, कमले उरांव, चिंतामनी उरांव, रेणु तिर्की, रवि तिग्गा सहित मध्य प्रदेश व ओड़िशा के प्रतिनिधियों की अगुवाई में हजारों की संख्या सरना धर्मावलंबी आयेंगे. पूजा स्थल जाने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग, पार्किंग, मेला और पूजा की व्यवस्था की जिम्मेवारी स्थानीय गांव के युवाओं को दी गयी है. प्रखंड सरहुल पूजा समिति डुमरी भी कार्यक्रम में सहयोग करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है