रांची. करम पर्व 14 सितंबर (भादो की एकादशी) को है. इसको लेकर विभिन्न मोहल्लों में तैयारियां चल रही हैं. पूजा स्थलों के आसपास सफाई करायी जा रही है. छोटे-छोटे पंडाल बनाने की शुरुआत हो चुकी है. पूजा स्थलों तक पहुंचनेवाली सड़कों को भी साफ किया जा रहा है. कई स्थानों पर करम मिलन समारोह भी होगा. पूजा स्थलों के पास सरना झंडे लगाये जा रहे हैं. सरना समिति हरमू द्वारा इस वर्ष भी भव्य रूप से करम पूजा का आयोजन होगा. संरक्षक रवि तिग्गा ने बताया कि सहजानंद चौक हरमू के पास स्थित देशावली में साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. पूजा स्थल के बीचो-बीच गेंदा और रजनीगंधा के फूलों और पत्तियों के साथ पूजा स्थल को सजाया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए पंडाल बनाया जा रहा है, जहां से बैठकर वे पूजा देख सकेंगे. पूजा स्थल के मुख्यद्वार और आसपास के क्षेत्रों में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. एक सेल्फी प्वाइंट भी होगा, जिसमें पहाड़ और झरने का दृश्य दिखेगा.
छोटानागपुर ब्लू क्लब
करमटोली स्थित छोटानागपुर ब्लू क्लब के चंदन खलखो ने बताया कि पूजा स्थल के बीचो-बीच गोल गुंबदनुमा आकृति होगी. उसे गेंदा और रजनीगंधा के फूलों से सजाया जायेगा. इसके अलावा आसपास के पेड़ों पर और तालाब के किनारे आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी.रांची वीमेंस कॉलेज
आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास द्वारा संयुक्त रूप से रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक में करम पूजा का आयोजन होगा. पूजा की तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में नौ छात्रावासों के विद्यार्थी शामिल होंगे. पूजा स्थल की सफाई की जा रही है. गड्ढों को मिट्टी से भरकर समतल किया जा रहा है. पूजा के दिन यहां पर आकर्षक लाइटिंग होगी. इसके अलावा चडरी सरना समिति, कडरू, सरना समिति धुर्वा, बरियातू, कोकर सहित अन्य इलाकों में भी करम पर्व की तैयारियां चल रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है