Ranchi News : मकर संक्रांति सह जतरा में जुटे सरना धर्मावलंबी
Ranchi News: बोड़ेया भरम टोली सरना समिति की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति सह जतरा का आयोजन किया गया.
रांची. बोड़ेया भरम टोली सरना समिति की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति सह जतरा का आयोजन किया गया. जतरा की शुरुआत विश्वकर्मा पाहन ने बूढ़ा महादेव में विधि-विधान से पूजा कर की. भरमटोली पहाड़ के ऊपर स्थित डाड़ी में तथा जतरा पूजा पहाड़ में भी पूजा की गयी.
ज्ञात हो कि भरमटोली में मकर संक्रांति पर परंपरागत रूप से पूजा पाठ एवं जतरा मेला का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि बूढ़ा महादेव में मन्नत मांगने से मनोकामना पूर्ण होती है.परंपरागत प्रथा को बचाना जरूरी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित कच्छप उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति और परंपरागत प्रथा को बचाये रखना ही हम सबका पहला कर्तव्य है. विशिष्ट अतिथि प्रशांत टोप्पो ने कहा कि बूढ़ा महादेव में पानी टंकी का निर्माण हो रहा है.उससे क्षेत्र के लोगों को पानी मिलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया संघ के सोमा उरांव, दालू पाहन, शिवनाथ टोप्पो, जीतू महली, राहुल उरांव, अरुण उरांव, मोहन कच्छप, सूर्या टोप्पो और राजा महली सहित अन्य का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है