आदिवासी समाज सरना धर्म कोड की मांग को लेकर फिर करेगा आंदोलन, 11 नवंबर को होगा संसद मार्च

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी समाज एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है, इसे लेकर मंडी हाउस से संसद मार्च किया जाएगा. इसके अलावा 26 फरवरी 2023 को रांची में सरना धर्म कोड महारैली होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2022 9:08 AM

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के बैनर तले देशावली सरना स्थल, हरमू में धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सरना धर्म कोड को लेकर अक्तूबर में झारखंड के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेताओं को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि दिल्ली में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 11 नवंबर को मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक संसद मार्च किया जायेगा और धरना दिया जायेगा.

12 नवंबर को गांधी पीस फाउंडेशन सभागार, नयी दिल्ली में राष्ट्रीय सरना धर्म अधिवेशन होगा़ वहीं, 26 फरवरी 2023 को रांची में सरना धर्म कोड महारैली होगी़ बैठक को डॉ करमा उरांव, नारायण उरांव, बलकू उरांव, शिवा कच्छप, बिरसा कंडीर, अमर उरांव, कमले उरांव, रेणु तिर्की, सुरेश उरांव, संगम उरांव, सुष्मिता पूर्ति व लालू उरांव ने संबाेधित किया़ संचालन राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के जिला महासचिव चंपा कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा ने किया.

Next Article

Exit mobile version