13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सरना हॉस्टेल विवाद मामले में विधायक ने खोया संयम, थानेदार को दे डाली बंधक बनाने की धमकी

नवीन सरना हॉस्टेल विवाद मामले की जानकारी लेने कल विधायक जिगा सुसारण होरो समेत तमाम लोग पहुंचे थे, इस दौरान विधायक जिगा सुसारण होरो सुखदेव नगर थाना के इंचार्ज पर भड़क गये

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू परम चौड़ा स्थित छात्रावास में बुधवार को हुई तोड़फोड़ मामले की जानकारी लेने गुरुवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो व अन्य पहुंचे थे.

यहां सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी से बातचीत के दौरान विधायक सुसारण होरो आपा खोते दिखे. विधायक श्री होरो ने थाना प्रभारी से कहा : ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो. नहीं तो यहीं बंधक बना देंगे.

हॉस्टल पहुंचे कांग्रेस विधायक जिगा सुसारण होरो ने पुलिस कर्मियों से पूछा कि तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी. उन्होंने सुखदेवनगर थाना की थानेदार ममता कुमारी से कहा, आप किस चीज के लिए ड्यूटी करती हो. आप क्या चाहते हैं कि छात्रावास के लड़के बदमाश बन जायें. जंगल में चले जायें. सवाल आप पर खड़ा होता है.

यस या नो में जवाब दीजिए. आग मत लगाइयेगा. तमाशा बना के रखे हैं आप लोग. गरीब लड़के यहां पढ़ने आते हैं. आप लोगों को तकलीफ होता है न कि झारखंडी बच्चा पढ़ लिखकर आगे बढ़ जायेगा. रात में आपको फोन किये थे. किस स्तर पर बात कर रही थी.

इस पर थाना प्रभारी ने विधायक को जवाब दिया कि सर रात में यहीं थे. इस पर विधायक ने कहा सुनो, होशियार बनने की कोशिश मत करो. नहीं तो यहीं बंधक बना देंगे. पढ़ने के लिए जगह नहीं मिलेगा, तो लड़के मजबूरी में उग्रवादी बन जायेंगे. जब छात्रावास की जमीन का मामला कोर्ट में है तो ठीक से रहिए. आप छापेमारी कर रही हैं.

आपका ही छापेमारी करवा देंगे. आप ठीक से रहिए. अगर हम रंग में आ गये व होली में रंग चढ़ गया तो अच्छा से हम आपको रंग से नहा देंगे. होशियार से रहो. छेड़ो नहीं. अगर यूथ को छेड़ेगो तो पागल कर देंगे रांची को. आप ड्यूटी कर रही हो, तो ड्यूटी ठीक से निभाओ. हम आपको इज्जत और सम्मान देते हैं. लेकिन ऐसा मत कीजिए.

छात्रों का सब कुछ बरबाद हो गया. वे कैसे रहेंगे. इसी बीच थाना प्रभारी वहां से उठ कर राेते हुए जाने लगी. इसके बाद मामले में आगे हस्तक्षेप करते हुए विधायक बंधु तिर्की उठे. इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी ममता कुमारी को दोबारा वहां बुलाने को कहा.

इस पर थाना प्रभारी ममता विधायक बंधु तिर्की से कहने लगी कि सर आप लोगों से अनुरोध है कि अगर कोई पदाधिकारी आते हैं तो उनसे तरीके से बात किया जाये. इस पर बंधु तिर्की ने जवाब दिया कि क्या करना या क्या नहीं. डोंट टीच मी. इस पर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने जवाब दिया कि हम अपना काम कर रहे हैं.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने नवीन सरना कॉलेज हॉस्टल में की गयी तोड़फोड़ की घटना को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की. विधायक ने कहा कि शिकायत के बाद भी थाना में प्राथमिकी नहीं की गयी. विधायक ने कहा कि हॉस्टल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. बाथरूम भी तोड़ दिया गया है.

सिसई विधायक ने थानेदार से कहा : छापेमारी करवाती हो, तुम्हारे यहां ही छापेमारी करवा देंगे

अगर हम रंग में आ गये और होली में रंग चढ़ गया, तो अच्छा से हम आपको रंग से नहा देंगे

हरमू परम चौड़ा स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में बुधवार को हुई थी तोड़फोड़

मामले की जानकारी लेने पहुंचे थे विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप और जिगा सुसारण होरो

मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस हाॅस्टल में तोड़-फोड़ करने वाले लोगों के गिरफ्तारी काे लेकर काम कर रही है.

सौरभ, सिटी एसपी रांची

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें