Ranchi News : सीएमए फाइनल परीक्षा में सर्वेश बने रांची टॉपर

Ranchi News:भारत के लागत और प्रबंधन लेखाकार संस्थान (आइसीएमएआइ) ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर, 2024 के परिणाम घोषित कर दिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:36 AM
an image

रांची. भारत के लागत और प्रबंधन लेखाकार संस्थान (आइसीएमएआइ) ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर, 2024 के परिणाम घोषित कर दिये हैं. रांची चैप्टर की सचिव सीएमए मीरा प्रसाद ने कहा कि दिसंबर 2024 की टर्म परीक्षा में सीएमए इंटरमीडिएट के कुल 409 और सीएमए फाइनल के 194 विद्यार्थी रांची केंद्र में शामिल हुए थे. इनमें से 34 विद्यार्थी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि, सीएमए फाइनल परीक्षा में 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, सर्वेश साबू ने ग्रुप तीन में 290 अंक और ग्रुप चार में 301 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर सातवां रैंक हासिल किया है. साथ ही रांची केंद्र के पहले टॉपर बने हैं.

अभिषेक कुमार दूसरे टॉपर बने

इसी प्रकार, अभिषेक कुमार ग्रुप-तीन में 224 अंक और ग्रुप चार में 263 अंक लाकर रांची के दूसरे टॉपर बने हैं. रांची चैप्टर के चेयरमैन सीएमए एमके प्रसाद एवं इआइआरसी सदस्य सीएमए बिद्याधर प्रसाद ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी.

ये छात्र हुए उत्तीर्ण

सीएमए इंटरमीडिएट में परीक्षा उत्तीर्ण करनेवालों में अवंतिका कुमारी, आयुषी गुप्ता, भव्या दोदराजका, फिरदौस आलिया, खुशी गुप्ता, प्रेमल वर्मा, रोहित कुमार, रौनक गुप्ता, सोनल श्रुति, सौरव कुमार आदि शामिल हैं. वहीं, सीएमए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण करनेवालों में श्रीजा राज, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, अंकिता रॉय, मनीषा कुमारी सिंह, एमडी वसीम अकरम अंसारी, नूतन उपाध्याय, रवि कुमार, ऋषभ गुप्ता, रितेश कुमार, सर्वेश साबू, साक्षी प्रभाकर, सिमरन ठाकुर, सूरज केशरी, तेजस्विनी और विवेक अग्रवाल आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version