Sarvajan Pension Yojana : 15 दिनों तक मिशन मोड में कार्य करें अधिकारी, समीक्षा बैठक ने DC ने दिए निर्देश

Sarvajan Pension Yojana: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि आने वाले 15 दिनों में सभी पदाधिकारी मिशन मोड में कार्य करें, ताकि बड़े पैमाने पर योग्य व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 7:22 PM

Sarvajan Pension Yojana: रांची जिले में सर्वजन पेंशन योजना का योग्य व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए आगामी 15 दिनों तक मिशन मोड में कार्य किया जाएगा. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज शुक्रवार को सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान जिले में ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने हाउस होल्ड सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे.

15 दिनों में मिशन मोड में कार्य करें

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के बाद बीते कुछ दिनों में पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त करने की गति बढ़ी है. आने वाले 15 दिनों में सभी पदाधिकारी मिशन मोड में कार्य करें, ताकि बड़े पैमाने पर योग्य व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों को योजना से आच्छादित करने में किसी भी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए.

Also Read: झारखंड में Flood से रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, सुबह जान जोखिम में डालकर ऐसे पहुंची Hospital

हाउस होल्ड सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश

उपायुक्त द्वारा पेंशन योजना की सभी पांच कैटेगरी में योग्य व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. योग्य लाभुकों के चयन के लिए उपायुक्त द्वारा हाउस होल्ड सर्वे का कार्य भी तेज गति से करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करें और कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए प्रतिनियुक्ति करें. उन्होंने कहा कि पेंशन योजना के सभी कैटेगरी में योग्य व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त करें.

Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version