पिछली सरकार में विशेष शाखा द्वारा समानांतर कार्यालय चलाये जाने की जांच रिपोर्ट सरयू ने मांगी

पिछली सरकार में विशेष शाखा द्वारा समानांतर कार्यालय चलाये जाने की जांच रिपोर्ट सरयू ने मांगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 1:02 AM

रांची : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पिछली सरकार में विशेष शाखा द्वारा अनाधिकृत रूप से गैर सरकारी लोगों द्वारा चलाये जा रहे समानांतर कार्यालय की जांच रिपोर्ट पुलिस से मांगी है़ फोन टेप करने की अनाधिकृत व्यवस्था को लेकर सीआइडी ने मामले की जांच की है़ श्री राय ने राज्य के डीजीपी एमवी राव को पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले में उन्होंने अनधिकृत कार्यालय चलाने वाले गैर-सरकारी व्यक्ति तथा उस कार्यालय में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के नाम सहित उनके विवरण दिये थे.

सीआइडी कार्यालय में अवैध फोन टेपिंग का भी जिक्र पत्र में था़ इसी के आलोक में जांच शुरू हुई है़ लोगों के फोन सुने जाते थे : श्री राय ने कहा कि सीआइडी मुख्यालय द्वारा की गयी जांच के आधार पर डोरंडा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है़ मेरी सूचना पर जांच हुई और सही पाया गया है, तो विभाग बताये कि उस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है़ उन सूचनाओं के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय है़

इससे पुलिस की छवि खराब होती है़ उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में कांके रोड स्थित एक मकान में एक निजी व्यक्ति की देख-रेख में चलाये जा रहे विशेष शाखा के समानांतर कार्यालय से राजनीति से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी़ उनका फोन सुना जाता था़ अनाधिकृत कार्यालय के लिए मांगा था भवन : यह भी सूचना है कि अनाधिकृत कार्यालय चलाने के लिए विशेष शाखा द्वारा पत्र लिखकर जिन दो भवनों की मांग भवन निर्माण विभाग से की गयी थी,

उस पत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री के नाम का भी उल्लेख था़ उन्होंने कहा कि राज्य के एक बड़े कोयला व्यवसायी के एक संबंधी की बहाली कोतवाली थाना में की गयी थी़ श्री राय ने कहा कि विशेष शाखा और सीआइडी द्वारा की गयी जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version