रांची. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय धनबाद लोकसभा में दावं लगा सकते हैं. श्री राय चुनाव की तैयारी में हैं. उन्होंने विधानसभा में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी दिया है. विधायक श्री राय कागजी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं. परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव लड़ने की नौबत आयी, तो कागजात तैयार रहें. श्री राय लगातार धनबाद के विभिन्न इलाके का दौरा भी कर रहे हैं. धनबाद के स्थानीय लोगों से मिलने-जुलने का क्रम जारी है. धनबाद में चुनाव लड़ने की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कागजात दुरुस्त कर रहा हूं. ऐसा ना हो कि आग लगे, तब कुंआ खोदा जाये. धनबाद के लोगों से बात कर रहा हूं. आम लोगों और समर्थकों की जो राय बनेगी, उसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा.
कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर चल रहा है मंथन
धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर भी मंथन चल रहा है. कांग्रेस ने पहले ददई दुबे के नाम पर विचार किया था. लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी पुनर्विचार कर रही है. इंडिया गठबंधन अब तक जितनी भी सीटें घोषित की है, उसमें महिला उम्मीदवार नहीं है. धनबाद से बेरमो विधायक अनूप सिंह अपनी पत्नी अनुपमा सिंह के लिए दिल्ली दरबार में जोर लगाया है. पार्टी भी महिला उम्मीदवार देखते हुए धनबाद में यह समीकरण तय करना चाहती है. फिलहाल धनबाद से टिकट की दौड़ में अनुपमा सिंह आगे चल रही हैं. इधर बेरमो विधायक अनूप सिंह के छोटे भाई और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे गौरव सिंह ने भी टिकट के लिए ताकत लगायी है. कांग्रेस आलाकमान धनबाद को लेकर एक ही परिवार के बीच फंसा है. गौरव सिंह भी अलग-अलग नेताओं के पास अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पार्टी के आला नेताओं ने दोनों भाइयों को पहले आपस में मामला सलटाने के लिए कहा है.