रांची : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरयू राय राज्य के बड़े नेता हैं. वह इतने दिन कन्फ्यूजन या उलझन में रहे, यह उनके लिए ठीक नहीं था. उनके इस निर्णय से भाजपा नेताओं का भी कंफ्यूजन दूर हुआ.
सरयू राय आज फिर एक बार उसी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने का निर्णय लिये हैं, जिस पार्टी ने पिछले पांच वर्षों में उनकी सभी राय को अनसुना कर दी थी.
हमें लगता है कि अन्य राज्यों में भाजपा ने जो आंकड़ों से ज्यादा उम्मीदवार खड़े किये हैं, वह श्री राय की राय से जल्द ही उनकी उम्मीदवारी को वापस ले लेंगे. सरयू राय कांग्रेस को आंकड़ों के आधार पर उम्मीदवार खड़ा करने की सलाह दे रहे थे.
Posted by : Pritish Sahay