सस्ती गाड़ी बिक्री की बात कर ठग रहे हैं साइबर अपराधी

राजधानी में एक बार फिर से साइबर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. वे सोशल साइट पर अलग-अगल नाम से महंगी गाड़ियों को बेचने का विज्ञापन दे रहे हैं. फेसबुक में असीम कुमार के नाम से सफेद रंग की स्काॅर्पियो संख्या जेएच 01सीइ-7007 की तसवीर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2020 2:13 AM

रांची : राजधानी में एक बार फिर से साइबर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. वे सोशल साइट पर अलग-अगल नाम से महंगी गाड़ियों को बेचने का विज्ञापन दे रहे हैं. फेसबुक में असीम कुमार के नाम से सफेद रंग की स्काॅर्पियो संख्या जेएच 01सीइ-7007 की तसवीर दी गयी है. बताया गया है कि यह गाड़ी 2016 मॉडल की है. महज 44,000 किमी चली है. इस गाड़ी से कोई दुर्घटना भी नहीं हुई है. कीमत 2,50,000 रुपये. खरीदार 7640875159 और 7640875159 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

इसी तरह महिंद्रा स्काॅर्पियो इन रांची नाम से एक और पोस्ट की गयी है. इसमें भी स्काॅर्पियो संख्या जेएच 01सीइ-7007 की बिक्री की बात कही गयी है. इसमें गाड़ी की कीमत 3,40,000 रुपये बतायी गयी है. जब मुकेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने संबंधित मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तो उधर से एक व्यक्ति ने कहा, आपने सही जगह पर फोन किया है.

गाड़ी बिक्री की है, लेकिन आपको पहले पांच हजार रुपये देकर ऑर्डर बुक करना होगा. जब गाड़ी दिखाने की बात कही गयी, तो कहा कि पहले ऑर्डर बुक करें फिर गाड़ी दिखा दिया जायेगा. क्योंकि मैं आर्मी में हूं. मेरा तबादला रांची से जयपुर हो गया है. गाड़ी यहीं पर है. आप ऑर्डर बुक करायेंगे, तो गाड़ी आपके पास भेजकर दिखा दिया जायेगा. इस तरह के ठगी का खेल पहले भी दूसरे सोशल साइ्टस पर सामने आ चुका है.

Next Article

Exit mobile version