Loading election data...

Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, BJP कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत

Satish Chandra Dubey: सतीष चंद्र दुबे शनिवार को रांची पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के अभिनंदन से वे अभिभूत दिखे.

By Sameer Oraon | September 7, 2024 3:23 PM

रांची : केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे शनिवार को अपने दो दिवसीय पर दौरे पर रांची पहुंचे. यहां से वे धनबाद के लिए रवाना होंगे. इससे पहले जैसे से ही वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कदम रखा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक गीत और नृत्यों से उनका जोरदार स्वागत किया. अपने अभिनंदन से वे काफी अभिभूत दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया.

Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, bjp कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत 7

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सतीश चंद्र दुबे सीधा बिरसा चौक पहुंचे. जहां उन्होंने वहां पर मौजूद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिये दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं दो दिवसीय दौरे पर झारखंड की पावन धरती पर पहुंचा हूं. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में राज्य के पारंपरिक गीतों और नृत्यों से मेरा स्वागत करने पहुंची जनता के प्रेम से अभिभूत हूं.

Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, bjp कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत 8

झारखंड की जनता प्रति किया आभार प्रकट

केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री ने आगे लिखा कि मैं प्रदेश की जनता को ये भरोसा दिलाता हूं कि कोयला और खान मंत्री के रूप में मेरा यह दौरा राज्य के विकास और नागरिक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. अपने आत्मीय स्वागत भाव से मुझे कृतज्ञ करने पहुंची जनता का आभार व्यक्त करता हूं.

Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, bjp कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत 9

संतीश चंद्र दुबे बोले- आदिवासी भाई बहनों की सेवा में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

इसके बाद संतीश चंद्र दुबे ने अपने आगे के ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी. उनके नेतृत्व में भाजपा का हर कार्यकर्ता बिरसा मुंडा की प्रेरणा से अपने गरीब और आदिवासी भाई बहनों की सेवा में निरंतर जुटा हुआ है.

Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, bjp कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत 10

कई मायनों में महत्वपूर्ण है कोयला राज्य मंत्री का बीसीसीएल दौरा :

कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे के मंत्री बनने के बाद उनका पहला बीसीसीएल दौरा होगा, जो कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मंत्री सतीश चंद्र दुबे सात सितंबर की देर शाम धनबाद पहुंचेंगे. आठ सितंबर को वह भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आग के बीच कोयला खनन कार्य देखेंगे. साथ ही बेलगड़िया झरिया मास्टर प्लान रिहैबिलिटेशन साइट का दौरा कर विस्थापितों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेंगे. वे झरिया मास्टर प्लान के तहत बीसीसीएल द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के साथ-साथ करमाटांड़ साइट का भी निरीक्षण कर सकते हैं. वहीं बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में बीसीसीएल के साथ-साथ झरिया प्लान की भी समीक्षा कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड के मात्र 16 फीसदी आदिवासी ही मैट्रिक से आगे की कर पाते हैं पढ़ाई, वार्षिक आमदनी 73 हजार रुपये

Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, bjp कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत 11
Photos: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे, bjp कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत 12

Also Read: झारखंड के सभी मंत्री देंगे उत्पाद सिपाही में जान गंवाने वाले परिजनों को 1-1 लाख, CM राहत कोष से भी सहायता देने पर विचार

Next Article

Exit mobile version