10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के दो मल्टीप्लेक्स के साथ देशभर में आज रिलीज हो रही झारखंड के सतीश मुंडा की फिल्म ‘चक्की’

झारखंड के सतीश मुंडा की फिल्म 'चक्की' शुक्रवार का रिलीज हो रही है. राजधानी रांची के दो मल्टीप्लेक्स के साथ देशभर में यह फिल्म रिलीज हो रही है. इस मौके पर वरिष्ठ फिल्मकार मेघनाथ ने इस फिल्म को बेहतरीन बताया. इस फिल्म के डारयेक्टर रामगढ़ के सतीश मुंडा हैं.

Jharkhand News: रामगढ़ जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई में फिल्म डायरेक्ट कर फिर उसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का सपना पूरा किया है सतीश मुंडा ने. आम आदमी की सरकारी व्यवस्था में पीसने की कहानी बताती उनकी फिल्म ‘चक्की’ शुक्रवार से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. यह फिल्म रांची के दो मल्टीप्लेक्स के साथ देशभर में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने और उसके प्रमोशन के सिलसिले में चक्की फिल्म के डायरेक्टर सतीश मुंडा आज रांची आये और प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की.

वरिष्ठ फिल्मकार मेघनाथ ने कहा बेहतरीन फिल्म

बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि रांची में फन सिनेमा (Fun Cinema) और पीवीआर (PVR) में फिल्म देखी जा सकती है. उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह कहानी आमलोगों के बीच से निकली हुई है. फिल्म में विजय नाम का एक किरदार है. वह बिजली विभाग की ओर से दिए गए गलत बिल के भुगतान और फिर उसे ठीक कराने के लिए जिस तरह से सरकारी व्यवस्था की चक्की में पिसता है, उसे दिखाया गया है. बातचीत के क्रम में झारखंड के जानेमाने वरिष्ठ फिल्मकार मेघनाथ ने कहा कि यह बेहतरीन फिल्म है. छोटे से शहर से निकले हुए लड़के ने जिस तरह से फिल्म के माध्यम से अपनी बात रखी है वह सराहनीय है. लोगों को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.

रामगढ़ के रहने वाले हैं सतीश मुंडा

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं सतीश मुंडा. सतीश झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सतीश मुंडा इसी फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी कर रहे हैं. इन्होंनें रांची के मारवाड़ी कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर फिर बीआईटी मेसरा से मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से साल 2016 में डाइरेक्शन की पढाई पूरी की है. इसके बाद में मुंबई में रहकर फिल्मी दुनिया में खुद को स्थापित करने में लगे हुए हैं.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया का पुराना बाजार दुर्गापूजा पंडाल बना सर्वश्रेष्ठ पंडाल, जानें इसकी खासियत

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी है फिल्म

इस फिल्म के स्टारकास्ट राहुल भट्ट और मराठी फिल्मों की सुपरस्टार प्रिया बापट हैं. फिल्म ‘चक्की’ शुक्रवार से देशभर के सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. इस फिल्म को निंदरवाल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले भरत निंदरवाल ने इस फिल्म का निर्माण किया है. शिलादित्य बोरा के प्लाटून‌ डिस्ट्रिब्यूशन द्वारा इस फिल्म का वितरण किया जाएगा. मालूम हो कि ‘ओह! माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके निर्देशक उमेश शुक्ला इस फिल्म  के प्रजेंटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें