प्रभात फेरी में सतनाम श्री वाहेगुरु के जयकारे की गूंज, प्रकाश पर्व में शामिल होने पटना जाएंगे श्रद्धालु
सत्संग सभा द्वारा रविवार को तीसरे दिन रांची में प्रभात फेरी निकाली गयी. सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की. सत्संग सभा के 300 से अधिक श्रद्धालु पटना में 29 दिसंबर को आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे.
Jharkhand News: रांची के रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जयकारे से गुंजायमान हो गयी और धीरे-धीरे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी से जुड़ते चले गये. सत्संग सभा द्वारा रविवार को तीसरे दिन निकाली गयी. प्रभातफेरी सुबह 6.00 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर मेट्रो गली चौक पहुंची, जहां से श्रद्धालु बस में सवार होकर कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट के पास पहुंचे और फिर से फेरी की शक्ल में शबद गायन करते हुए दीपक मक्कड़, हरिकृष्ण अरोड़ा, संदीप अरोड़ा, अंचल किंगर, अजय धमीजा एवं नवीन धमीजा के आवास होते हुए चांदनी चौक स्थित अमरजीत गिरधर के आवास पहुंचे और फेरी यहीं संपन्न हो गयी.
कीर्तन मंडली से माहौल भक्तिमय
कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, पाली मुंजाल, रमेश पपनेजा, जीतू काठपाल, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, रेशु गिरधर, ममता खत्री, इंदु पपनेजा एवं बबीता पपनेजा ने ओह गुरु गोबिन्द होए परगटया दसवें अवतार… तथा अवचल नगर गोबिन्द गुरु का नाम जपत सुख पाया राम…जैसे अनेक शबद गायन कर कांके रोड के इलाके को गोबिंदमय कर दिया. श्रद्धालुओं ने इस मौके पर फेरी में शामिल गुरु रूप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया तथा चाय प्रसाद का लंगर चलाया.
Also Read: Jharkhand News: रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में लगी जेल अदालत, 4 बंदी हुए रिहा
प्रभात फेरी में ये थे शामिल
सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की. फेरी में अर्जुन दास मिढा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, अमरजीत गिरधर,दीपक किंगर, गिरीश ढींगरा, जीवन मिढा, हरीश तेहरी, जगदीश मुंजाल,पवनजीत खत्री,कमल मुजाँल,गगन गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,पवन खत्री,अनूप गिरधर,तन्नु काठपाल,पीयूष मिढा,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी,सुमित गिरधर,भगवान दास मुँजाल,रमेश गिरधर,किशन गिरधर,गुलशन मिढ़ा,सूरज झंडई,अमर मदान,रौनक ग्रोवर,ज्ञान मादन पोतरा,मनीष गिरधर,चांद नागपाल,रूपा मिढ़ा,रवि नागपाल,उषा झंडई,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,सपना काठपाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,अमर बजाज,नीतू किंगर,ममता थरेजा,मनौरी काठपाल,सुषमा गिरधर,लीना गिरधर,मीना गिरधर,पूनम मुंजाल,ज्योति धमीजा,वर्षा मक्कड़,सविता किंगर समेत अन्य शामिल थे.
29 दिसंबर को पटना में प्रकाश पर्व
प्रभात फेरी का समापन 25 दिसंबर को होगा. पटना साहिब में मनाये जा रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से श्रद्धालुओं का पहला जत्था 25 दिसंबर एवं दूसरा जत्था 27 दिसंबर शाम को हटिया पटना एक्सप्रेस से रवाना होगा. सत्संग सभा के 300 से अधिक श्रद्धालु पटना में 29 दिसंबर को आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे.