Loading election data...

सतुआन आज, 100 रुपये किलो बिका कच्चा आम

वाराणसी पंचांग के अनुसार रविवार को सतुआन का त्योहार मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 1:17 AM

रांची. वाराणसी पंचांग के अनुसार रविवार को सतुआन का त्योहार मनाया जायेगा. पंडित आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल की रात 11:17 बजे सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर गया है, लेकिन तिथि के अनुसार यह पर्व 14 अप्रैल को मनेगा. सतुआन पर किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद सत्तू, पंखा, बेल (श्रीफल) और जल से भरा घड़ा दान करने का विशेष महत्व है. लोग सत्तू के साथ कच्चा आम दान करते हैं और उसका सेवन करते हैं. इधर सतुआन को लेकर शनिवार को बाजार में सत्तू और आम की बिक्री हुई. चना सत्तू 25 रुपये पाव, जौ सत्तू 25 रुपये पाव और मकई का सत्तू 20 रुपये पाव बिका. इसके अलावा कच्चा आम 100 रुपये किलो बिका. मान्यता के अनुसार इस दिन हरिद्वार कामाकाशी या प्रयाग में गंगा स्नान का विशेष महत्व है. हालांकि जो यहां नहीं जा पाते हैं, वे अपने शहर की नदी में स्नान कर पूजा करते हैं. यह भी मान्यता है कि सत्तू दान करने का जितना महत्व है, उतना ही सत्तू का सेवन करने का भी है. इसी दिन एक महीने का खरमास भी समाप्त हो जाता है और मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version