Cricket : मंथन की रोमांचक जीत, साईं धुर्वा ने कुशमाही को हराया
सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में सोमवार को गोलचक्कर मैदान पर खेले गये रोमांचक मैच में मंथन सीसी ने सीसीएल को दो रन से हराया.
रांची. सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में सोमवार को गोलचक्कर मैदान पर खेले गये रोमांचक मैच में मंथन सीसी ने सीसीएल को दो रन से हराया. वहीं, ओटीसी मैदान पर खेले गये दिन के दूसरे मैच में साईं धुर्वा ‘बी’ ने कुशमाही सीए को पांच विकेट से पराजित किया.
मंथन सीसी :
9/212 रन (ऋषिकेश 44, वैभव 26, रेहान 38, राज 22, प्रकाश 53/2, हिमांशु 41/2, श्रीचंद 31/2).सीसीएल :
210 रन (प्रकाश 45, गुलशन 41, अजय 37, हिमांशु 21, अर्पित 43/3, आजाद 32/4, अमन 22/2).कुशमाही सीए :
121 रन (संतोष कुमार शर्मा 26, रोशन यादव 22, भास्कर सिंह 20, अरसलान फैसल 19/4, बिनीत कुमार 36/3).साईं धुर्वा ‘बी’ :
5/124 रन (अंकित कुमार 38*, यशराज सिंह 31, सोनू प्रजापति 25/3).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है