रांची : रांची झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने रांची झील को बचाने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसमें सैकड़ों लोगों ने समर्थन किया. श्री मिश्रा ने बताया कि रांची झील(बड़ा तालाब) में जलकुंभी भर जाने के कारण तालाब का पानी दूषित हो चुका है.
उससे बदबू आती है. इससे महामारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. समिति द्वारा उच्च न्यायालय को त्राहिमाम संदेश भेज कर रांची झील को बचाने के लिए गुहार लगायी जायेगी एवं तालाब की सफाई और सुंदरीकरण के हो रहे कार्य को उच्च न्यायालय की देख-रेख में करवाने का अनुरोध किया जायेगा.
हस्ताक्षर अभियान में अशोक पुरोहित, गोपाल पारीक, लंकेश सिंह, राहुल सिन्हा चंकी, रंजीत चौरसिया, सुनील सहाय, इंदर सिंह, शक्ति रामायण सिंह, मुकेश छापरिया, अजय सिंह आदि शामिल थे.
Post by : Pritish sahay