Loading election data...

सावन की पांचवीं सोमवारी पर रांची के पहाड़ी बाबा की 101 दीयों व धुनों से भव्य महाआरती, भक्ति में झूमे श्रद्धालु

सावन की पांचवीं सोमवारी पर रांची के पहाड़ी बाबा की 101 दीयों और धुनों से भव्य संध्या महाआरती की गयी. महाआरती के बाद बोल बम के जयकारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया. उसके बाद भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया.

By Guru Swarup Mishra | August 7, 2023 10:04 PM

रांची: सावन की पांचवीं सोमवारी को झारखंड की राजधानी रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा शाम 5 बजे पहाड़ी बाबा की 101 दीयों और धुनों से भव्य संध्या महाआरती की गयी. महाआरती के बाद बोल बम के जयकारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया. उसके बाद भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. धुनों से की गयी संध्या महाआरती में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे. इसके साथ ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के गीतों पर झूम रहे थे. सभी ने नमन करते हुए पहाड़ी बाबा से प्रार्थना की कि पूरे भारत में सुख, शांति और समृद्धि कायम रहे. आपको बता दें कि अगली सोमवारी को भगवान का रूप धारण किए हुए बच्चों के द्वारा संध्या महाआरती की जाएगी. सावन की पहली सोमवारी से सामाजिक संगठनों द्वारा हर सोमवारी को अगल-अलग थीम पर पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.

पहाड़ी बाबा की संध्या महाआरती में विशेष रूप से इनका योगदान रहा

पहाड़ी बाबा की संध्या महाआरती में भारतेंदु कुमार, नन्द किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल कुमार सिन्हा, सचिन कुमार, शेरू सिंह, नीरज सिंह, सुनील यादव, अशोक यादव, अविचल सिंह, अमित सिंह चंदेल, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, अमित कुमार रॉय, मनोज कुमार सिंह, उज्जवल सिंह, दीपक, शुभाशीष चटर्जी, रॉनित साहू, अनीश, रॉकी रोशन व शुभम चौधरी समेत अन्य का सहयोग रहा.

Also Read: Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी को 101 दीयों से पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, बोल बम के जयघोष से गूंजा परिसर

महिलाओं में इनका रहा सहयोग

संजना शर्मा, शिल्पी कुमारी वर्मा, पूजा कुमारी, सुप्रिया सिंह, रंजीता, स्वप्ना चटर्जी, बबीता सिंह, पूनम जायसवाल, वीना श्री, रीना, रेनू रॉय, ललिता, रितिक मुखर्जी, नीतू बजाज, वृद्धि भारद्वाज, सरिता सिंह, गोपा मुखर्जी, चंदा मुखर्जी व सुमन सिंह समेत अन्य का सहयोग रहा.

Also Read: Sawan 2023: सावन की दूसरी सोमवारी पर 101 दीयों के साथ घंटियों से पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, झूमे श्रद्धालु

सावन मास की चौथी सोमवारी पर फूलों से भव्य महाआरती

सावन मास की चौथी सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर रांची शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पहाड़ी बाबा की 101 दीयों और फूलों से भव्य महाआरती की गयी थी. बोल बम के जयघोष से पूरा इलाका गूंज रहा था. भगवान शिव के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम रहे थे. माहौल ऐसा था मानो भक्ति की बयार बह रही हो. भक्त हर-हर महादेव और पहाड़ी बाबा का जयघोष कर रहे थे. भव्य महाआरती के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया था.

Also Read: झारखंड: भगवान शिव के निराकार स्वरूप का प्रतीक है शिवलिंग, श्री शिवमहापुराण कथा में बोले स्वामी परिपूर्णानंद

भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण

पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती के बाद बोल बम के जयघोष से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया था. उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया था. फूलों से की गयी संध्या महाआरती में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे. इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ के गीतों पर सभी भक्तगण झूम रहे थे. श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा को नमन करते हुए बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की थी.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड आदिवासी महोत्सव का ‘रीझ रंग रसिका’ रैली से होगा शानदार आगाज

सावन की दूसरी सोमवारी पर भी हुई थी भव्य महाआरती

सावन की दूसरी सोमवारी पर रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर रांची शहर के तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा पहाड़ी बाबा की 101 दीयों के साथ-साथ घंटियों से भव्य महाआरती की गयी थी. महाआरती की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि रांची नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संजय विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, भारतेंदु कुमार थे. महाआरती के बाद बोल बम के जयघोष से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड आदिवासी महोत्सव में कला-संस्कृति की बिखरेगी अद्भुत छटा, दिखेंगे ये अनूठे रंग

सावन की पहली सोमवारी को भी पहाड़ी बाबा की हुई थी महाआरती

आपको बता दें कि सावन की पहली सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की गयी थी. इसमें मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी व विशिष्ट अतिथि रमन सिंह बंटी शामिल हुए थे.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

Next Article

Exit mobile version