17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan First Somwar: रांची के पहाड़ी मंदिर में आज आधी रात के बाद से उमड़ेगा आस्था का सैलाब

पहाड़ी मंदिर में पूजा के सामानों की दुकानें सज गयी हैं. यहां मुख्य मंदिर के आस पास के इलाकों से लेकर कमलाकांत रोड सहित अन्य इलाके में दुकानें लगायी गयी है.जहां पूजा अर्चना के लिए सभी सामग्री उपलब्ध है.

Sawan First Somwar 2023: सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक करने के लिए रविवार को आधी रात के बाद से भक्त उमड़ने लगेंगे.भक्तों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक होगा.रविवार को यदि भक्तों की भीड़ हुई, तो इस दिन भी अरघा लगाया जा सकता है. सोमवार को प्रात:साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद पट खोल दिया जायेगा.

भक्तों के लिए 3000 लोटा की व्यवस्था

यहां भक्तों की सुविधा के लिए 3000 लोटा की व्यवस्था की गयी है, ताकि भक्तों को जलाभिषेक के लिए परेशान ना होना पड़े. वहीं यहां नियमित जलापूर्ति के लिए एक और नया मोटर लगाया गया है. इसके अलावा लाइन आदि बाधित होने की स्थिति में पहले से मौजूद जेनसेट के अलावा एक और जेनसेट की व्यवस्था की गयी है.

मुख्य प्रवेश द्वार के बगल से भक्त जायेंगे

बाबा को जलाभिषेक के लिए भक्त मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में बनाये गये रास्ते से ऊपर चढ़ेंगे और जलाभिषेक के बाद मुख्य प्रवेश द्वार वाली सीढ़ी से नीचे उतरेंगे.वहीं महिला व पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग भी की गयी है. भीड़ के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये गये हैं.जिसपर निगरानी रखी जायेगी.इसके अलावा दंडाधिकारी व महिला और पुरुष पुलिस बल के जवान व पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

नया पार्किंग स्थल बनाया गया

मुख्य मंदिर से पूर्व बानो मंजिल रोड में नगर निगम की ओर से दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए नयी पार्किंग बनायी गयी है, ताकि दोपहिया वाहन लगाने वाले भक्तों को परेशानी ना हो. वहीं मुख्य मार्ग में आने जाने वाले भक्त परेशान ना हों.सोमवार को पहाड़ी मंदिर रोड में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

पूजा के सामानों की दुकानें सजी

पहाड़ी मंदिर में पूजा के सामानों की दुकानें सज गयी हैं. यहां मुख्य मंदिर के आस पास के इलाकों से लेकर कमलाकांत रोड सहित अन्य इलाके में दुकानें लगायी गयी है.जहां पूजा अर्चना के लिए सभी सामग्री उपलब्ध है.

Also Read: सावन की पहली सोमवारी को लेकर डीसी ने नामकुम स्वर्णरेखा नदी का किया निरीक्षण, नगर निगम को दिए आवश्यक निर्देश
आधी रात के बाद से ही आने लगेंगे भक्त

बाबा को जलाभिषेक करने के लिए भक्त आधी रात के बाद से ही चुटिया स्थित स्वर्णरेखा नदी तट से जल लेकर आने लगेंगे.वहीं रविवार की शाम से अलबर्ट एक्का चौक का नजारा बदला-बदला सा रहेगा.यहां शिव भक्तों की सेवा में कई स्वागत शिविर लगाये जायेंगे.वहीं रात में अंगराबाड़ी जाने के लिए भी भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी.यहां से कई बस व छोटे वाहन वहां आना-जाना करते है. अलबर्ट एक्का चौक के अलावा चुटिया सहित अन्य जगहों पर भी सेवा शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें