23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan ki Antim Somwari 2020 : आज 100 स्थानीय श्रद्धालु बाबाधाम में कर सकेंगे दर्शन, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार की पहल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने सावन की अंतिम सोमवारी को पूर्णिमा के दिन देवघर में बाबा मंदिर खोलने का फैसला लिया है

रांची : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने सावन की अंतिम सोमवारी को पूर्णिमा के दिन देवघर में बाबा मंदिर खोलने का फैसला लिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने देवघर के उपायुक्त को इससे संबंधित पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मंदिर प्रबंधन आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ मंदिर परिसर में पंडों के नियंत्रित प्रवेश की व्यवस्था करे.

पूर्णिमा के दिन कम से कम 100 स्थानीय निवासियों के लिए भी नियंत्रित दर्शन का प्रबंध किया जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि दर्शन के लिए पहुंचने वाले स्थानीय लोग सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन नहीं करें.

श्रद्धालुओं के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग अनिवार्य होगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने दर्शन का सीसीटीवी फुटेज भी उपायुक्त से मांगा है. साथ ही कहा है कि भादो में दर्शन के प्रबंधन से संबंधित निर्णय बाद में लिया जायेगा.

गौरतलब है कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में देवघर में बाबा मंदिर खोलने के लिए याचिका दायर की थी. याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दिये थे. कोर्ट के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार ने संबंधित पत्र देवघर के उपायुक्त को लिखा है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें