Sawan 2023: सावन की दूसरी सोमवारी पर 101 दीयों के साथ घंटियों से पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, झूमे श्रद्धालु
पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती के बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. अब अगले सोमवार की संध्या महाआरती में शंखों के द्वारा शंखनाद कर भव्य महाआरती की जाएगी. आज घंटियों से महाआरती में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे. इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ के गीतों पर सभी भक्त झूमे.
रांची: सावन की दूसरी सोमवारी पर रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर रांची शहर के तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा पहाड़ी बाबा की 101 दीयों के साथ-साथ घंटियों से भव्य महाआरती की गयी. आज सोमवार की महाआरती की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि रांची नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संजय विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, भारतेंदु कुमार थे. महाआरती के बाद बोल बम के जयघोष से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया. आपको बता दें कि सावन की पहली सोमवारी को रांची के पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की गयी थी. इसमें मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी व विशिष्ट अतिथि रमन सिंह बंटी शामिल हुए थे. नन्द किशोर सिंह चंदेल बताते हैं कि सावन की हर सोमवारी पर पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की जाएगी. सबसे खास बात ये है कि सभी भव्य महाआरती का आयोजन अलग-अलग ढंग से की जाएगी.
श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण
पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती के बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. अब अगले सोमवार की संध्या महाआरती में शंखों के द्वारा शंखनाद कर भव्य महाआरती की जाएगी. आज घंटियों से महाआरती में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे. इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ के गीतों पर सभी भक्त झूमे.
संध्या महाआरती में इनका रहा विशेष योगदान
आज की संध्या महाआरती में विशेष रूप से इनका योगदान रहा. नन्द किशोर सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,दीपक ओझा, वीरेंद्र सिंह, विनय सिंह, सुनील यादव, बंटी यादव, शुभाशीष चटर्जी, अशोक यादव, गुलशन मिड्ढा, अमन वर्मा,संजीत सिंह, शिवाजी सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिन कुमार, उज्जवल कुमार सिन्हा, अमर सिंह, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, राखी, शुभम चौधरी, अमित सिंह चंदेल, टीके मुखर्जी. इसके साथ ही महिलाओं में नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, पूजा कुमारी, सुम्मी वर्मा, ज्योति सिंह, स्वप्ना चटर्जी, वीना श्री, नीतू बजाज, अमृता शर्मा का आयोजन में योगदान रहा.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब
सावन की पहली सोमवारी को हुई थी भव्य महाआरती
सावन की पहली सोमवारी को रांची के पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की गयी थी. इसमें मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी व विशिष्ट अतिथि रमन सिंह बंटी शामिल हुए थे. महाआरती के बाद बोल बम के जयकारे से पूरा पहाड़ी परिसर गूंजायमान हो गया था. बड़ी संख्या में भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया था. आपको बता दें कि आठों सोमवारी को अलग-अलग तरह से संध्या महाआरती की जाएगी. पहाड़ी बाबा की 101 दीयों से महाआरती की जाएगी.
Also Read: राशन-पानी रोकने का झारखंड की एक पंचायत ने सुनाया था फरमान, अफसर पहुंचे गांव, तब ऐसे सुलझा मामला
संध्या महाआरती में इनका रहा था विशेष योगदान
सावन की पहली सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पास भव्य महाआरती हुई. इसमें नन्द किशोर सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, दीपक ओझा,विनय सिंह, सुनील यादव, निशांत यादव, शुभाशीष चटर्जी, अशोक यादव, संजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिन कुमार, राखी कौर, उज्जवल कुमार सिन्हा, सुनील सिंह, अमित सिंह चंदेल, राणा सिंह, नितिन सिरमौर,कुंवर यस सिंह परमार, क्षितिज, राजीव पांडे, शिवम, अर्पित, सुरेंद्र सिंह, शुभम, विवेक कुमार, राहुल कुमार सिंह.
महिलाओं में इनका रहा था अहम योगदान
महिला श्रद्धालुओं में सुचिता सिंह, नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, मुस्कान पाठक, पूजा कुमारी, सूम्मी वर्मा, ज्योति सिंह, स्वप्ना चटर्जी, वीना, नीतू बजाज, अमृता शर्मा, मधु सिंह, निभा सिंह, बबीता सिंह, सुनीता शर्मा, लक्ष्मी, प्रभा शर्मा, पिंकी शर्मा, मंजू सिंह, रीना, स्वीटी सिंह, कुमकुम गुप्ता, पूनम जयसवाल उपस्थित थीं.