Sawan Somwar 2020 Start Date, Shravani Mela 2020 : रांची : सोमवार यानी कल 6 जुलाई, 2020 से पवित्र सावन माह (holy sawan month) की शुरुआत हो रही है. बाबा भोलेनाथ (Baba Bholenath) की पूजा-अर्चना के लिए सबसे पवित्र माने जाने वाले सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो रही है. सोमवार को ही इसका अंत भी हो रहा है. इस बार भक्त रांची के पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir, Ranchi) जाकर बाबा भोले नाथ का दर्शन नहीं कर सकेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस बार भक्त घर बैठे बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम व बासुकिनाथ में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनस्वास्थ्य को लेकर इस बार भक्तों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी है. सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. रांची के पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है. भक्त सिर्फ भोलेनाथ की पूजा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
कोरोना के कारण मंदिरों में भक्त प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इस वजह से वे भोलेनाथ का जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. इस बार सिर्फ घर बैठे भक्त बाबा का आशीर्वाद ले सकेंगे. ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए लिंक्स जारी किये गये हैं. रांची के अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के साथ कल शनिवार को बैठक हुई. कचहरी स्थित समाहरणालय के ब्लॉक बी में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मंदिर संचालन को लेकर सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये.
कोरोना की रोकथाम को लेकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी सावन के महीने में पहाड़ी मंदिर में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं जायेगा. कोई भक्त मंदिर आकर बाबा का जलाभिषेक नहीं करेंगे. सिर्फ पुजारी बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. मंदिर के पुजारी के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
रांची का पहाड़ी मंदिर सावन महीने में श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा, लेकिन वे ऑनलाइन बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर पायेंगे. रांची के पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना का ऑनलाइन दर्शन के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें.
https://www.facebook.com/ranchipahari.mandir.5
https://paharimandirranchi.com/index.php
इस बार सावन महीने में कुल 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन महीने की शुरुआत सर्वार्थसिद्धि योग से हो रही है, तो इसका अंत भी सर्वार्थसिद्धि योग से ही हो रहा है. इसलिए इस बार सावन में कई संयोग बन रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra