सावन की पहली सोमवारी को लेकर डीसी ने नामकुम स्वर्णरेखा नदी का किया निरीक्षण, होगी विशेष व्यवस्था
सावन की पहली सोमवारी को लेकर डीसी ने नामकुम स्वर्णरेखा नदी का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने नदी पर आने वाले कांवरियों की सुविधा, विद्युत व्यवस्था, रेलवे लाइन पार करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य चीजों को देखा.
नामकुम, राजेश वर्मा : सावन की पहली सोमवारी (First Somwar) को लेकर शनिवार की दोपहर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी कौशल किशोर, एडीएम राजेश्वर नाथ आलोक,उप नगर आयुक्त, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सुभांषु जैन सहित अन्य अधिकारियों ने नामकुम स्वर्णरेखा नदी का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने नदी पर आने वाले कांवरियों की सुविधा, विद्युत व्यवस्था, रेलवे लाइन पार करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य चीजों को देखा. उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष सावन में आठ सोमवार पड़ रहें हैं. काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसकी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
नगर निगम के द्वारा स्नान के लिए की जाएगी पानी की आपूर्ति
उपायुक्त ने बताया कि नदी का पानी काफी गंदा है. नगर निगम के द्वारा नदी तक पहुंचने वाले सभी रास्तों में विद्युत व्यवस्था एवं टैंकर से पानी आपूर्ति की जाएगी ताकि कांवरिया स्वच्छ जल मे स्नान करें. शनि मंदिर से नदी जाने के रास्ते में रेलवे लाइन पर विशेष व्यवस्था रहेगी. लाइट लगाएं जाएंगे. सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे ताकि ट्रेन के आवागमन के दौरान दुर्घटना से बचा जा सकें. भविष्य में अंडर पास की व्यवस्था पर कार्य किया जाएगा. गौरतलब है कि रविवार की रात काफी संख्या में श्रद्धालु स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने के बाद नदी का जल लेकर पहाड़ी मंदिर जलाभिषेक करने जाते हैं.
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, एएसपी सह थाना प्रभारी एएसपी रित्विक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,स्थानीय स्टेन रॉज क्लब के सदस्य, इंटेक नेता रमेश पाण्डेय, मंटू लाला आदि उपस्थित थे.
Also Read: Baba Baidyanath: पुराणों में भी ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का है उल्लेख, जानें कैसे हुई इसकी स्थापना