Loading election data...

2023 में महंगे पेट्रोल-डीजल को कहें गुडबाय, Tata Motors लायी बेहतर किफायती ऑप्शन

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय पहले भारत मेंलॉन्च किया है

By Raj Lakshmi | December 22, 2022 4:20 PM

2023 में महंगे पेट्रोल-डीजल को कहें गुडबाय, Tata Motors लायी बेहतर किफायती ऑप्शन

यह कार भारत की सबसे सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार्स में से एक है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया है. बता दें जनवरी 2023 से कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू करनेवाली है. कंपनी नेइस कार को 4 ट्रिम्स मेंलॉन्च किया है. इनमें XE, XT, XZ+ और XZ+Lux शामिल है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में कुल 7 वेरिएंट्एंट्स मिलनेवालेहैं. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 रुपयेकी बीच रखी है. Tata नेइस इलेक्ट्रिक कार को 19.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है. सिंगल चार्ज में यह कार 250 सेलेकर 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version