21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कहां गए 17 लाख स्टूडेंट्स के यूनिफॉर्म के पैसे, प्रिंसिपल्स की सैलरी पर लगेगी रोक

झारखंड सरकार ने स्कूली बच्चों के पोशाक के लिए जिलों को राशि भेजी थी. यह राशि जुलाई में ही दी गई थी, लेकिन 17 लाख बच्चों को पोशाक नहीं मिली. जिसके बाद संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जा रही है.

Jharkhand News: शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी अब तक राज्य में लगभग आधे बच्चों यानी 17 लाख बच्चों को पोशाक नहीं मिली है, जबकि पांच माह बाद सत्र समाप्त हो जायेगा. बच्चों की पोशाक, जूता-मोजा व स्वेटर के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने जुलाई में ही राशि दी थी. राशि देने के पांच माह बाद भी बच्चों को पोशाक नहीं मिली है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 3493402 बच्चों को पोशाक दी जानी है. जिलों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, लगभग 17 लाख बच्चों को ही पोशाक के लिए राशि दी गयी है. कक्षा एक से पांच तक के प्रति विद्यार्थी के लिए दो सेट पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा के लिए 600 रुपये दिये जाते हैं. वहीं कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी के लिए दो सेट पोशाक को लेकर 400 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये व जूता -मोजा के लिए 160 रुपये दिये जाते हैं. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के जूता-मोजा के लिए पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. विभागीय समीक्षा बैठक में सभी डीएसइ को सितंबर महीने के अंत तक बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था.

बच्चों का नहीं है बैंक एकाउंट

पोशाक वितरण में सबसे बड़ी परेशानी बच्चों का बैंक खाता नहीं होना है. कक्षा एक व दो के बच्चों को बैंक एकाउंट नहीं होने की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से पोशाक क्रय कर उपलब्ध कराया जाता है. राज्य में कक्षा एक व दो को अधिकतर बच्चों के पास बैंक खाता नहीं है.

  • 34,93402 बच्चों की पोशाक के लिए जिलों को दिया गया है पैसा

  • बच्चों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी पोशाक की राशि

प्रधानाध्यापक पर हो रही कार्रवाई

राशि उपलब्ध होने के बाद भी बच्चों को पोशाक नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जा रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगायी जा रही है. जिला स्तर पर इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है. प्रधानाध्यापक पर की गयी कार्रवाई की जानकारी मुख्यालय को भी दी गयी है.

Also Read: टॉफी-टी शर्ट घोटाला: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें