राजधानी रांची में दो स्कूली बसों में टक्कर, 25 बच्चे घायल, चालक हुआ फरार

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और बस में सवार बच्चों के अभिभावकों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर स्कूल के डायरेक्टर फादर मैथ्यू भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी निगरानी में घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2023 7:12 AM
an image

रांची-रामगढ़ मार्ग (एनएच-33) पर इरबा मदरसा मुहल्ला के समीप बुधवार सुबह 7:30 बजे दो स्कूल बसों की टक्कर हो गयी. दोनों ही बसें ओरमांझी स्थित माउंट कार्मेल स्कूल की थीं और बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान पीछे चल रही बस ने आगेवाली बस को टक्कर मार दी. आगेवाली बस में 45 बच्चे सवार थे, इनमें से 25 बच्चे घायल हो गये. वहीं, जिस बस ने टक्कर मारी, उसमें 50 बच्चे सवार थे.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और बस में सवार बच्चों के अभिभावकों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर स्कूल के डायरेक्टर फादर मैथ्यू भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी निगरानी में सभी घायल बच्चों को तत्काल इरबा स्थित क्यूरेस्टा ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. अस्पताल के डॉ आशिफ अहमद के अनुसार, किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आयी है और सभी खतरे से बाहर हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया. चोटिल बच्चों के माता-पिता स्कूल प्रबंधन से दोषी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

ऐसे हुआ हादसा :

जानकारी के अनुसार माउंट कार्मेल स्कूल की एक बस (जेएच-01 एआर-5155) रुक्का, हुटूप, चंदवे और ओयना के बच्चों को लेकर आ रही थी. इरबा मदरसा मुहल्ला के पास यह बस और बच्चों को चढ़ाने के लिए रुकी. इस दौरान बीआइटी और विकास की ओर से बच्चों को लेकर आ रही दूसरी बस (जेएच-01 एआर 6555) ने उक्त बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस में बैठे बच्चों को तेज झटका लगा और वे अपनी सीट से गिर गये.

किसी को सिर में, किसी को हाथ में, तो किसी को पैर में चोट आयी. बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. वहीं, आसपास मौजूद लोग बस की ओर दौड़ पड़े. इस बीच टक्कर मारनेवाली बस का चालक बड़े इत्मिनान से अपनी बस लेकर स्कूल की ओर चल दिया. स्कूल पहुंच कर उसने बस से बच्चों को ड्रॉप किया और वहां से फरार हो गया.

किसी ने कहा नशे में था चालक, किसी ने ब्रेक फेल होने की बात कही

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में कुछ ने बताया कि जिस रफ्तार से पीछे आ रही बस ने टक्कर मारी, उससे लगा जैसे कि उसका ब्रेक फेल हो गया था. वहीं, कुछ लोग आरोप लगा रहे थे कि बस का चालक संभवत: नशे में रहा होगा. इसीलिए किसी तरह की कार्रवाई होने की डर से वह स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद वहां से भाग निकला. बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई दोनों ही स्कूल बसें एक ही व्यक्ति की हैं.

हादसे का शिकार हुए बच्चों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच हो रही है. जो भी इस घटना के लिए दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बस के संचालक से भी बात की जायेगी.

– फादर मैथ्यू, निदेशक, माउंट कार्मेल स्कूल

सुरक्षा मानकों की अनदेखी बन रही हादसों की वजह

निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों उनके माता-पिता सुरक्षा के दृष्टिकोण से बस और वैन में स्कूल भेजते हैं. लेकिन, स्कूल बस प्रबंधन, निजी बस और वैन संचालक सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. हाल यह है कि किसी के कागजात अपडेट नहीं है, तो कई बसों और वैन में ओवरलोडिंग की समस्या है.

एक-एक सीट पर चार से पांच बच्चों को बैठाया जाता है. पूर्व में कई बार डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने स्कूल बसों की जांच की थी. उस दौरान 48 में से 23 स्कूल बस सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे थे. कई स्कूली बसों में कागजात सहित कई कमियां पायी गयी थीं. जांच के बाद इन स्कूलों को नोटिस भेज कर सब कुछ अपडेट रखने के लिए कहा गया था.

रिया राज-10वीं

सोनाली नैंसी-9वीं

मयंक कुमार-8वीं

आयुष कुमार-8वीं

ऋषभ केशरी-8वीं

रिशु केशरी-8वीं

दीपराज साहू-5वीं

अर्पणा कुमारी-चौथी

प्रतिमा कुमारी-चौथी

प्रतिभा सिंह-चौथी

परिधि कुमारी-चौथी

लोक प्रकाश सिंह-पहली

विराज सिंह-यूकेजी

Exit mobile version