15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बड़ा हादसा, फोन में बात कर रहा था ड्राइवर, पलट गयी बस, कई बच्चे घायल

रांची में एक स्कूल बस के पलट जाने से कई बच्चे घायल हो गये हैं. जिसमें 1 की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया है.

रांची : झारखंड के रांची में बड़े हादसे की सूचना है. राजधानी के मांडर प्रखंड में एक स्कूल बस के पलट जाने से कई बच्चे घायल हैं. इसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना शनिवार सुबह 7 बजे मांडर चुंद के पास की है. जानकारी के मुताबिक ये बस संत मारियस स्कूल की है, जिसमें तकरीबन 30 बच्चे सवार थे.

Also Read: रांची में हर माह 517 ड्राइविंग लाइसेंस हो रहे सस्पेंड

अनियंत्रित होकर पलटी बस

जानकारी के मुताबिक, संत मारियस स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी. इस दौरान एक मोड़ की वजह से बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक खेत में पलट गयी. इसके बाद बच्चों की चीख पुकार मच गयी. वहीं, हादसे के बारे में एक बच्चे की मां का कहना है कि बस चालक वाहन चलाते समय फोन पर किसी से बात कर रहा था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहीं पर मौजूद भीड़ के साथ मिलकर बस का शीशा तोड़ा. इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया.

एक बच्चा रिम्स रेफर

पुलिस ने तुरंत एबुंलेंस को फोन कर बुलाया और बच्चों को रांची के एक निजी अस्पताल में ले जाकर उनकी मरहम पट्टी करवायी. वहीं, एक बच्चे की गंभीर हालात को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी भी घायल बच्चों से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं. खलारी डीएसपी और मांडर थाना प्रभारी पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय में पहली बार बनायी गयी 15 पॉलिसी

बच्चे की मां ने कहा कि ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था

वहीं, एक बच्चे की मां ने ड्राइवर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हादसे के वक्त चालक फोन पर बात कर रहा था. उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘‘आज बस 45 मिनट की देरी से आयी थी. देरी के कारण चालक बस तेज रफ्तार से चला रहा था और किसी से फोन पर भी बात कर रहा था.’’

बस चालक फरार

वहीं, पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और माता-पिता के आरोपों पर भी गौर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें