झारखंड: स्कूल में शिक्षक के सामने ही बच्चे ने तोड़ दिया दम, मजदूर पिता नहीं करा सके इलाज
मृत बच्चे का रिम्स में उसका इलाज चल रहा था, डॉक्टरों ने बताया था कि उसके दिल में छेद है. डॉक्टरों ने चार साल का होने के बाद बच्चे का ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी
प्रखंड के बूढ़ाखुखरा स्थित प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन स्कूल में गुरुवार को कक्षा में पढ़ाई के दौरान चार साल का अर्पण अचानक गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. घटना सुबह करीब 7:00 बजे की है. बुढ़ाखुखरा निवासी गौरव खलखो ने अपने पुत्र अर्पण खलखो का 10 दिन पहले ही प्री नर्सरी में एडमिशन कराया था. मां संगीता खलखो ने बताया कि उसके छोटे बेटे को दिल की बीमारी थी.
रिम्स में उसका इलाज चल रहा था, जहां डॉक्टरों ने बताया था कि उसके दिल में छेद है. डॉक्टरों ने चार साल का होने के बाद बच्चे का ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी. उसके पति चेन्नई में मजदूरी करते हैं. वहां से लौटने के बाद उन्होंने अर्पण के ऑपरेशन कराने के बारे में सोच रखा था. बताया जाता है कि अर्पण शुरू से ही क्लास आने पर रोता था. गुरुवार सुबह भी वह शिक्षक की उपस्थिति में बेंच पर बैठकर रो रहा था.
रोते-रोते वह अचानक पीछे गिर गया. शिक्षक ने नजदीक जाकर देखा, तो बच्चा बेहोश पड़ा हुआ था. आनन-फानन में बालक को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में मृतक की घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. बच्चे का बड़ा भाई आर्यन खलखो भी उसी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है.