कड़ी धूप में नंगे पांव स्कूल जाता है बच्चा, बीजेपी का हेमंत सोरेन से सवाल- क्या बेहोश होने का कर रहे इंतजार?
पूर्वी सिंहभूम के मुराकाटी पंचायत क्षेत्र में इस भीषण गर्मी में एक स्कूली बच्चे का नंगे पांव चलकर घर जाने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. फोटो वायरल होते ही बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री से कई सवाल किये. पूछा कि क्या आप इन बच्चों के बेहोश होने का इंतजार कर रहे हैं?
Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांधा प्रखंड स्थित मुराकाटी पंचायत क्षेत्र में एक स्कूली बच्चा नंगे पैर चल कर घर पहुंच रहा है. इस बच्चे का फोटो सोशल मीडिया में फोटो वायरल होते ही बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल पूछे हैं. कहा कि क्या इन बच्चों के बेहोश होने का सरकार इंतजार कर रही है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए क्यों नहीं गर्मी की छुट्टी को बढ़ा दिया जाए.
क्या हम इन बच्चों के बेहोश होने का ईंतजार कर रहे हैं मु़्ख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी? ये तस्वीर पूर्वी सिंहभूम जिले के गुडाबाँधा प्रखंड के मुराकाटी पंचायत की है। दिन के 1 बजे छुट्टूी के बाद इस भीषण गर्मी में पैदल चल रहे कई बच्चो के पाँव में चप्पल भी नही है।
क्या मॉनसून के आने… pic.twitter.com/lWltus9xfc
— KunalSarangi (@KunalSarangi) June 9, 2023
चिलचिलाती धूप में नंगे पैर पैदल घर जाते स्कूली बच्चे
बता दें कि सरकारी स्कूलों में छुट्टी दोपहर 12 बजे के बाद होता है. ऐसे में इस चिलचिलाती धूप में स्कूली बच्चों को घर जाना पड़ता है. ऐसा ही नजारा पूर्वी सिंहभूम के मुराकाटी पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला. जहां दोपहर एक बजे भीषण गर्मी में नंगे पांव स्कूली बच्चे पैदल अपने घर जा रहे थे. इसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके साथ ही सवाल भी पूछे जाने लगे. कह
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सीएम से पूछे सवाल
इस मामले में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल पूछे हैं. कहा कि इस चिलचिलाती धूप में नंगे पांव स्कूली बच्चे पैदल घर जा रहे हैं. क्या इन बच्चों के बेहोश होने का इंतजार किया जा रहा है. कहा कि मानसून के आने तक या थोड़ा तापमान कम होने तक हम स्कूलों की गर्मी की छुट्टी को जारी नहीं रख सकते हैं या फिर इन बच्चों की ऑनलाइन क्लास नहीं करा सकते हैं.
राज्यपाल, सीएमओ और डीसी को किया टैग
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक ने राज्यपाल समेत सीएमओ और पूर्वी सिंहभूम डीसी को भी टैग किया है. इस दौरान पूर्व विधायक ने इन बच्चों पर रहम करने की अपील की है, ताकि स्कूली बच्चे इस भीषण गर्मी के प्रकोप से बच सके.