School Closed: रांची में आज कई प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, ये है वजह

School Closed: रांची के नामकुम में बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें स्कूल बसों को लिए जाने के कारण राजधानी के कई प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

By Guru Swarup Mishra | September 4, 2024 6:10 AM
an image

School Closed: रांची-झारखंड की राजधानी रांची के कई निजी (प्राइवेट) स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे. इस बाबत स्कूल प्रबंधन का कहना है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर स्कूल बस लिए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है. कुछ स्कूलों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा होने के कारण स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. कुछ स्कूलों ने जूनियर कक्षाएं बंद कर सीनियर कक्षाएं जारी रखने का निर्णय लिया है.

ये स्कूल रहेंगे बंद

शारदा ग्लोबल
लेडी केसी रॉय स्कूल
मनन विद्या
चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स
संत थॉमस
ब्रिजफोर्ड ग्रुप

ये स्कूल रहेंगे बंद

संत मैरी स्कूल डोरंडा
बिशप बहू बाजार
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम
सेक्रेड हार्ट स्कूल
सरला-बिरला स्कूल
गुरु गोविंद सिंह स्कूल

इन स्कूलों में चलेंगी कुछ कक्षाएं

संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 10वीं व 12वीं
टेंडर हार्ट स्कूल : 5वीं से 12वीं
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल – प्री नर्सरी से 5वीं तक बंद.
डीपीएस : नौवीं से 12वीं तक बंद.
जेवीएम श्यामली : एलकेजी से 5वीं तक बंद.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन पांच जिलों की महिला लाभुकों को देंगे सौगात, कैसी है तैयारी?

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन आज पांच जिलों की महिलाओं को देंगे सौगात, ये है ट्रैफिक रूट

Exit mobile version