कोरोना वायरस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय बैठक

High Level Meeting at Chief Ministers office, Hemant Soren to Meet Press soon

By Mithilesh Jha | March 16, 2020 8:25 PM

रांची : मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव डीके तिवारी ने मुख्यमंत्री को कोरोना वायरस से जुड़े हालात की जानकारी दी. इससे पहले, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सदस्‍यों ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से सरकार को आगाह कराया.

सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर झारखंड में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश जारी हो सकता है. स्कूल-कालेज, बड़े शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल को तत्काल बंद करने का निर्णय राज्य सरकार ले सकती है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में फैसला लेने के लिए कहा था.

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी सरकार से अपील कर चुके हैं कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को जल्द से जल्द बंद करने का निर्णय सरकार ले. इस मामले में फैसला नहीं लेने के लिए रविवार को भी भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार को आड़े हाथ लिया था.

श्री शाहदेव ने कहा था कि सरकार कोरोना वायरस से लोगों के मरने का इंतजार न करे. उन्होंने कहा था कि समय रहते सरकार इस मामले में उचित फैसला ले, ताकि महामारी बन चुके कोरोना वायरस का प्रकोप झारखंड में न फैले. साथ ही भाजपा नेता ने मास्क और सैनीटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए भी सरकार की आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version