School Holidays: झारखंड में कड़ाके की ठंड, स्कूली बच्चों की तबीयत हो रही खराब, अभिभावक ‍‍संघ ने की ये मांग

झारखंड अभिभावक संघ और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अधिकारियों को पत्र लिखा है और ठंड व शीतलहरी को देखते हुए समय में बदलाव करने या छुट्टी देने को लेकर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.

By Guru Swarup Mishra | January 18, 2024 3:03 PM

रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे पड़ रहे हैं. ठंड व मौसम में बदलाव के कारण बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. इसके बाद भी राज्य के स्कूलों में न तो समय में बदलाव किया गया है और न ही छुट्टियां दी गयी हैं. झारखंड अभिभावक संघ और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अधिकारियों को पत्र लिखा है और ठंड व शीतलहरी को देखते हुए जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है.

ठंड को देखते हुए बदला जाये स्कूलों का समय

झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखकर स्कूलों के समय में बदलाव करने व छुट्टी किये जाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने पत्र में लिखा है कि राजधानी रांची में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है. इसके बाद भी स्कूलों द्वारा न तो समय में बदलाव किया गया है और न ही छुट्टी दी गयी है. उन्होंने ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने व परिस्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश के आसार, बिहार से सटे इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

शीतलहरी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शीतलहरी और ठंड को देखते हुए प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद करने या इसके समय में बदलाव करने की मांग की है. संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि तापमान में गिरावट से बच्चों में बुखार, खांसी व उल्टी की समस्या हो रही है. ऐसे में स्कूलों में छुट्टी दी जाए या फिर समय में बदलाव करते हुए सुबह 10 से दो बजे तक किया जाए.

Also Read: खुशखबरी! रांचीवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, अरगोड़ा व करमटोली समेत इन फ्लाईओवरों से बदलेगी तस्वीर

Next Article

Exit mobile version