26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में कैसे मिलेगा दाखिला, नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में से 48 में कक्षा छह से 12वीं तक, 27 में नौवीं से 12वीं तक, चार में कक्षा एक से 12वीं तक और एक विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र के अनुसार विद्यालयों में जिन कक्षाओं का संचालन पहली बार शुरू करने का निर्णय लिया गया है, उनमें नामांकन के लिए जिला स्तर पर चयन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर नामांकन लिया जायेगा.

राज्य के कुल 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में से 48 में कक्षा छह से 12वीं तक, 27 में नौवीं से 12वीं तक, चार में कक्षा एक से 12वीं तक और एक विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इनमें से 48 विद्यालय में कक्षा छह में व 27 में कक्षा नौवीं में नामांकन लिया जायेगा, जबकि पांच विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन शुरू होगा. इन 80 विद्यालयों में 24 कस्तूरबा विद्यालय एवं सात मॉडल विद्यालय भी शामिल हैं.

मॉडल स्कूलों के लिए जैक लेगा प्रवेश परीक्षा :

मॉडल स्कूलों में कक्षा छह में नामांकन के लिए जैक प्रवेश परीक्षा लेगा़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए स्वीकृत 75 में से 25 सीट पर चयन परीक्षा के तहत नामांकन होगा. जिलों से विद्यालयों में नामांकन के लिए उपलब्ध सीट के आधार पर झारखंड शिक्षा परियोजना विज्ञापन जारी करेगा.

नामांकन के लिए जमा आवेदन के आधार पर जिला द्वारा प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नामांकन को लेकर विस्तृत जानकारी संबंधित जिले की वेबसाइट से ली जा सकती है. नामांकन के लिए पहली लिस्ट 15 मई तक जारी होगी.

सीबीएसइ पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई :

उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसइ पाठ्यक्रम पर पढ़ाई होगी. सभी विद्यालयों को सीबीएसइ से मान्यता दिलायी जायेगी. 80 में 26 विद्यालयों को सीबीएसइ से मान्यता मिल गयी है.

स्कूलों में बनेगा हेल्प डेस्क :

विद्यालयों में नामांकन को लेकर हेल्प डेस्क बनाने के लिए कहा गया है. जहां अभिभावक नामांकन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा संबंधित जिला के डीइओ कार्यालय में भी हेल्प डेस्क बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें