झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों का हाल: पढ़ाई शुरू, लेकिन शिक्षकों की भारी कमी, 1975 में से 892 पद रिक्त
विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग आधे पद रिक्त हैं. राज्य सरकार द्वारा 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. विद्यालयों को सीबीएसइ से मान्यता दिलायी गयी है
राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय में पठन-पाठन तो शुरू हो गया, पर अब तक शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो सकी. विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 1975 पद सृजित हैं. इनमें से 892 पद रिक्त हैं, जबकि कार्यरत शिक्षकों की संख्या 1083 है. जिलों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्कृष्ट विद्यालयों में हाइस्कूल स्तर तक कुल 1437 शिक्षकों के पद सृजित हैं. इनमें से 848 शिक्षक कार्यरत हैं, रिक्त पदों की संख्या 589 है. वहीं प्लस टू स्तर पर इन 80 स्कूलों में कुल 538 शिक्षकों के पद सृजित हैं.
इनमें से 235 शिक्षक कार्यरत हैं, 303 पद रिक्त हैं. विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग आधे पद रिक्त हैं. राज्य सरकार द्वारा 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. विद्यालयों को सीबीएसइ से मान्यता दिलायी गयी है. स्कूलों में इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया गया था. विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है. विद्यालयों में अब तक शिक्षकों की कमी दूर नहीं हुई.
दो साल से चल रही प्रक्रिया :
विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति को लेकर पिछले दो वर्ष में प्रक्रिया शुरू की गयी पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी. वर्ष 2021 में विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके लिए शिक्षकों का लिस्ट भी जारी किया गया, पर जिन विद्यालयों से शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के लिए लिया गया, उन विद्यालय में उक्त विषय के शिक्षक बचे ही नहीं. विरोध के बाद शिक्षा विभाग द्वारा इसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद विद्यालयों में कांट्रैक्ट पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके लिए आवेदन भी जमा लिया गया, पर बाद में इसे भी रद्द कर दिया गया. पिछले माह फिर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया.
किस जिले में कितने पद रिक्त
जिला हाइस्कूल प्लस टू
बोकारो 08 01
चतरा 04 06
देवघर 14 20
धनबाद 36 11
दुमका 36 12
गढ़वा 04 29
गिरिडीह 07 11
गोड्डा 08 21
जिला हाइस्कूल प्लस टू
गुमला 13 23
हजारीबाग 47 14
जामताड़ा 11 10
खूंटी 06 15
कोडरमा 14 07
लातेहार 25 20
लोहरदगा 05 12
पाकुड़ 21 15
जिला हाइस्कूल प्लस टू
पलामू 22 10
पश्चिमी सिंहभूम 12 17
पूर्वी सिंहभूम 12 15
रामगढ़ 07 03
रांची 247 05
साहेबगंज 11 08
सरायकेला-खरसावां 15 14
सिमडेगा 04 04
हाइस्कूल में 848
शिक्षक कार्यरत, जबकि 589 पद हैं खाली
प्लस टू शिक्षकों के 538 पद, इनमें से 303 है रिक्त
रांची में खाली हैं सबसे अधिक पद :
जिलों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, रांची में शिक्षकों के सबसे अधिक पद रिक्त हैं. रांची में हाइस्कूल स्तर पर शिक्षकों के 247 पद रिक्त हैं. रांची में कुल पांच विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. इनमें हाइस्कूल स्तर पर शिक्षकों के 436 पद सृजित हैं, इसमें 247 रिक्त है. जबकि प्लस टू स्तर पर शिक्षकों के पांच पद रिक्त हैं.