झारखंड में आज से खुलेंगे 6 से 8 तक की कक्षाएं, तैयारी पूरी, जानें राजधानी रांची के कौन से स्कूल खुलेंगे आज से

झारखंड में आज से छठी से आठवीं कक्षा तक के ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएंगी. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है, तो वहीं कुछ स्कूल दुर्गा पूजा के बाद से खुलेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2021 7:13 AM
an image

Jharkhand News, school reopen update in jharkhand रांची : राज्य सरकार द्वारा छठी से आठवीं कक्षा तक की भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दिये जाने के बाद राजधानी के निजी स्कूलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 18 माह बाद इन कक्षाओं का संचालन शुरू होगा. राजधानी के कई निजी स्कूलों में सोमवार से छठी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई भी ऑफलाइन शुरू हो जायेगी.

वहीं, कुछ स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाने से अब इनमें दुर्गापूजा के बाद ही छठी से आठवीं की कक्षाएं शुरू हो पायेंगी. ब्रिजफोर्ड, विकास विद्यालय, सफायर, मेटास और संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्यों ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. हर कक्षा में एक बेंच पर एक छात्र के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

ब्रिजफोर्ड स्कूल 20 सितंबर

विकास विद्यालय 20 सितंबर

सफायर इंटरनेशनल 20 सितंबर

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल 20 सितंबर

संत फ्रांसिस, हरमू 21 सितंबर

डीएवी धुर्वा 21 सितंबर

डीपीएस 23 सितंबर

ऑक्सफोर्ड स्कूल 23 सितंबर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 25 सितंबर

विवेकानंद विद्या मंदिर 27 सितंबर

कैंब्रियन स्कूल 27 सितंबर

डीएवी हेहल 03 अक्तूबर

सच्चिदानंद स्कूल 04 अक्तूबर

जी एंड एच स्कूल 04 अक्तूबर

मनन विद्या स्कूल 04 अक्तूबर

संत जेवियर्स स्कूल 04 अक्तूबर

आर्चायकुलम 18 अक्तूबर

केराली स्कूल 18 अक्तूबर

बिशप स्कूल्स 22 अक्तूबर

फिरायालाल स्कूल दुर्गा पूजा के बाद

सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं तक की पढ़ाई इस हफ्ते से

राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई इस सप्ताह शुरू हो जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में सोमवार को दिशानिर्देश जारी होगा. स्कूलों में 24 सितंबर तक कक्षा शुरू होने की संभावना है. कक्षा संचालन की तैयारी को लेकर स्कूलों को तीन से चार दिनों का समय दिया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version