school reopen update in jharkhand, jharkhand school class promotion policy update रांची : इस वर्ष राज्य के सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोट किया जायेगा, लेकिन उनकी परीक्षाओं का आयोजन होगा. परीक्षा के आधार पर सभी छात्रों का आकलन कर उनका वर्गीकरण किया जायेगा. इसके आधार पर कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा आठवीं, नौवीं व 11वीं की कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा है. स्वीकृति मिलने पर मार्च से कक्षाएं शुरू होगी, जो मई तक चलेगी.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने जेसीइआरटी से सरकारी स्कूल के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने की प्रक्रिया के बारे में प्रस्ताव देने को कहा है. जेसीइआरटी द्वारा दिये गये सुझाव के अनुरूप कक्षा संचालन के दो से तीन माह बाद बच्चों की परीक्षा ली जायेंगी. हालांकि किसी को फेल नहीं किया जायेगा. परीक्षा में बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की जायेगी. यह देखा जायेगा कि कोरोना काल में विद्यालय बंद होने से उनकी पढ़ाई किस स्तर तक प्रभावित हुई है.
तय शैक्षणिक स्तर प्राप्त नहीं करनेवाले बच्चों को भी अगली कक्षा में प्रोमोट किया जायेगा. हालांकि ऐसे बच्चों के लिए अलग से ब्रिज कोर्स (स्पेशल क्लास) चलाया जायेगा. ब्रिज कोर्स का प्रारूप जेसीइआरटी द्वारा तैयार किया जायेगा. यह कोर्स दो माह तक का हो सकता है. बच्चे जिस विषय में कमजोर रहेंगे, उन्हें उन्हीं विषयों की विशेष कक्षाएं करनी होंगी.
राज्य में कोविड 19 के कारण 17 मार्च 2020 से विद्यालय बंद हैं. कक्षा 10 व 12वीं की कक्षाएंं 21 दिसंबर को शुरू हुई हैं, पर अन्य कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं. शिक्षा विभाग द्वारा इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन लर्निंग मेटेरियल भेजा जा रहा है, पर मात्र 28 फीसदी बच्चों तक ही ऑनलाइन लर्निंग मेटेरियल पहुंच रहा है.
इससे पहले सीबीएसइ बोर्ड ने भी सर्कुलर जारी कर कहा है कि अप्रैल 2021 से सीबीएसइ स्कूलों में नये सत्र की शुरुआत हो जायेगी. इससे पहले इन स्कूलों के बच्चों की भी परीक्षा लेकर उनके शैक्षणिक स्तर का पता किया जायेगा. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से पैदा हुए लर्निंग गैप का पता कर उसी अनुसार पढ़ाई की योजना बनाने को कहा गया है. सीबीएसइ बोर्ड के स्कूलों में भी विशेष कक्षाओं के आयोजन की तैयारी करने को कहा जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार मार्च से आठवीं और इससे ऊपर की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे देगी.
Posted By : Sameer Oraon