School Reopen Update In Ranchi : नहीं खुले ज्यादातर स्कूल, अभिभावकों से सहमति के बाद ही होगा फैसला
वहीं, एक-दो स्कूल के प्राचार्यों ने स्कूल एक सप्ताह बाद स्कूल खोलने की बात कही है. सहोदया के अध्यक्ष सह जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि अभिभावकों से इस संबंध में मंतव्य लिया जायेगा. उम्मीद है 9 अगस्त से 9वीं व 10वीं की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खुले.
Ranchi School Reopen Update रांची : राज्य सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से संचालित करने के निर्णय के बावजूद राजधानी रांची के अधिकांश निजी स्कूल सोमवार से नहीं खुलेंगे. इस संबंध में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने कहा कि उन्होंने अब तक निर्णय नहीं लिया है कि स्कूल किस तिथि से खोला जायेगा. इसके लिए अभिभावकों से सहमति ली जायेगी.
वहीं, एक-दो स्कूल के प्राचार्यों ने स्कूल एक सप्ताह बाद स्कूल खोलने की बात कही है. सहोदया के अध्यक्ष सह जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि अभिभावकों से इस संबंध में मंतव्य लिया जायेगा. उम्मीद है 9 अगस्त से 9वीं व 10वीं की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खुले. वहीं, 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल कक्षाएं अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि अभिभावकों से सहमति लेने के बाद निर्णय लिया जायेगा.
बिशप स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि 15 अगस्त के बाद निर्णय लिया जायेगा. वहीं, टेंडर हर्ट स्कूल के प्राचार्या गार्गी मंजू, संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू के प्राचार्य मनोज कुल्लू, ब्रिजफोर्ड स्कूल की प्राचार्या सीमा चितलांगिया, संत थॉमस स्कूल के डॉ एमओ उम्मन समेत राजधानी के अन्य निजी स्कूलों के प्राचार्यों ने भी अब तक स्कूल खोलने के मुद्दे पर अब तक कोई निर्णय नहीं लेने की बात कही है.
Posted By : Sameer Oraon