रांची : राज्य सरकार ने 21 दिसंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन स्कूल आने के लिए बच्चों को उनके अभिभावकों की मंजूरी लेनी होगी. हालांकि 10वीं और 12वीं सहित अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास पहले की तरह जारी रहेगी. इसके अलावा सरकार ने यूजीसी के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सभी मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेज में भी 21 दिसंबर से पढ़ाई की अनुमति दे दी है. बिहार में कोरोना संकट के कारण School Reopening News in Bihar से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस संबंध में गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया. उल्लेखनीय है कि इसे लेकर 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की थी. बैठक के तुरंत बाद राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि कल (17 दिसंबर) से ही स्कूल खुल जायेंगे. लेकिन इस बाबत 17 दिसंबर को आदेश जारी हुआ और 21 से स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी है.
जारी आदेश के तहत उपरोक्त गतिविधियों को छोड़कर इंजीनियरिंग, प्रबंधन व सामान्य कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे. वहीं, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, जुलूस, मेला, दर्शकों के साथ खेलकूद कार्यक्रम व इंटरटेनमेंट पार्क पर पाबंदी जारी रहेगी.
श्रीकृष्ण एडमिनिस्ट्रेटिव इंस्टीट्यूट, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूलर डेवलपमेंट, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल, झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी को केंद्र सरकार के निर्देश का पालन कर ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति दी गयी है. राज्य सरकार ने गाइडलाइन के अनुसार फिल्म की शूटिंग की भी अनुमति दी है.
हालांकि, इस दौरान दर्शकों को शामिल करने पर रोक लगायी गयी है. वहीं, धार्मिक स्थलों में आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 200 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसी तरह खुली जगह में समारोह आयोजित करने पर अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकेंगे.
सिर्फ 10वीं व 12वीं के बच्चों को बुलाया जा सकेगा वह भी अभिभावक की सहमति से
अन्य कक्षाओं के साथ ही 10वीं-12वीं की भी ऑनलाइन पढ़ाई पूर्व की तरह जारी रहेगी
मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेज तथा प्रशिक्षण संस्थान भी 21 से खोले जा सकेंगे
कोचिंग, इंजीनियरिंग, प्रबंधन व सामान्य डिग्री कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे
posted by : sameer oraon