विद्यालय बंद अवधि में बच्चों को दिया जायेगा 48 दिन का मध्याह्न भोजन

राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को 15 अप्रैल से 13 जून तक मध्याह्न भोजन देने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 12:34 AM

रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को 15 अप्रैल से 13 जून तक मध्याह्न भोजन देने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेज दिया.

इस दौरान कुल 48 दिनों के कार्य दिवस के लिए बच्चों को मध्याह्न भोजन का चावल व कुकिंग कास्ट की राशि दी जायेगी. कक्षा एक से पांच के विद्यार्थी को प्रतिदिन सौ ग्राम चावल व 4.97 रुपये की दर से कुकिंग कास्ट की राशि मिलेगी. जबकि कक्षा छह से आठ के विद्यार्थी को प्रतिदिन 150 ग्राम चावल व 7.45 रुपये की दर से कुकिंग कास्ट की राशि दी जायेगी. इस दौरान कुल 14 दिनों के लिए बच्चों को अंडा की राशि भी दी जायेगी.

विद्यार्थी को 14 दिन के अंडा के लिए कुल 84 रुपये दिये जायेंगे. कक्षा एक से पांच के बच्चों के मध्याह्न भोजन का चावल वितरण गांव जाकर किया जायेगा. जबकि कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण के दौरान विद्यालय परिसर में ही चावल दिया जायेगा. कुकिंग कास्ट की राशि बच्चों के बैंक खाता में ट्रांसफर की जायेगी. चावल का वितरण एक चरण में होगा. चावल वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version