17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : 15 जनवरी तक बंद रहेंगे झारखंड के स्कूल, शीतलहरी की चपेट में कई जिलें

मौसम विभाग ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है

झारखंड में बढ़ती ठंड का कहर दिखने लगा है. राज्य के कई जिले शीतलहर की चपेट में है. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है. शीतलहर के कारण जहां राज्य के सभी स्कूलों में केजी से पांच तक की कक्षाएं 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य में चल रहे शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर विभाग ने रविवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. वहीं, सरकार के 15 जनवरी तक पांचवीं कक्षा तक स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद निजी स्कूलों ने इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक राज्य के 10 जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें