Loading election data...

स्कूल व बस संचालक अधिकाधिक संख्या में उपलब्ध करायें बस

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सभी स्कूलों के प्राचार्य और बस संचालक के साथ आरटीए सचिव संजीव कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बैठक की. स्कूलों और बस संचालक को अधिकाधिक संख्या में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:39 PM

रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सभी स्कूलों के प्राचार्य और बस संचालक के साथ आरटीए सचिव संजीव कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बैठक की. स्कूलों और बस संचालक को अधिकाधिक संख्या में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, अन्य जिलों से मांगी गयी बसों की विवरणी पर विचार-विमर्श किया गया. पोलिंग पार्टी के लिए स्कूल बस के उपयोग पर विचार किया गया. बैठक में स्कूलों और बस संचालकों को सही समय पर भुगतान करने का आश्वासन भी दिया गया. वहीं, 30 अप्रैल तक पुलिस लाइन में बस लगाना सुनिश्चित कराने को कहा गया. बैठक में यह भी बताया गया कि कई बस संचालक अपनी बसों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपाकर रखे हुए हैं. ऐसे संचालकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. परमिट भी रद्द किया जा सकता है. बैठक में सड़क सुरक्षा कर्मी और वाहन कोषांग के कर्मी उपस्थित थे.

वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए चयनित वॉलिंटियर किये गये प्रशिक्षित

रांची. रांची जिला के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए चयनित वॉलिंटियर को अंचल कार्यालय अरगोड़ा में प्रशिक्षित किया गया. सभी वॉलिंटियर को दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण का कार्य आर कुमार और श्याम सुन्दर उपाध्याय द्वारा किया गया. सबको बताया गया कि वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान केंद्र तक लाने में आपको मदद करनी है. मतदान केंद्र पर 400 से उपर मतदाताओं पर चार वॉलिंटियर उपस्थित रहेंगे. केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी. नेत्रहीन मतदाताओं को प्रपत्र 7-ए के माध्यम से मतदान कराया जायेगा.

चुनाव के नियंत्रण कक्ष के लिए पदाधिकारी नियुक्त

रांची. उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि चुनाव के लिए जिला में सभी नियंत्रण कक्ष के लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. आदर्श आचार संहिता और सी-विजिल कोषांग के सुचारू रूप से क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है. पोलिंग डे के लिए उपायुक्त के सभाकक्ष में स्थित कमरा संख्या 207 में अस्थाई नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. उन्होंने बताया कि कंपोजिट कंट्रोल रूम 22 मार्च से कार्य कर रहा है.

रांची में पहले दिन आठ अभ्यर्थियों ने खरीदा नामांकन पत्र

रांची. छठे चरण की अधिसूचना जारी होते ही सोमवार को आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा. इनमें संजय सेठ (भाजपा), मिंटू पासवान, (एसयूसीआइ-कम्यूनिस्ट), रामहरि गोप (एपीआइ), धर्मेंद्र तिवारी (भाजमो), हरिनाथ साहू (लोकहित अधिकार पार्टी), पंकज कुमार रवि (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक) और मनोज कुमार व मनोरंजन भट्टाचार्य (निर्दलीय) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version