डीएवी विवेकानंद में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी
उदघाटन मुख्य अतिथि केसीबी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार अधिकारी व विद्यालय के निदेशक कैलाश कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
बेड़ो.
डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को विज्ञान सह हस्तकला प्रदर्शनी लगायी गयी. उदघाटन मुख्य अतिथि केसीबी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार अधिकारी व विद्यालय के निदेशक कैलाश कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विद्यार्थियों ने ड्रोन, जेट फाइटर, रोबोट, कार्बन प्यूरीफायर, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेम, स्मार्ट डस्टबिन, लेजर सिक्यूरिटी, ब्लड टेस्ट, डायलेसीस मशीन, विंड मिल, कृषि एवं खाद्य सुरक्षा, पानी बचाओ, आपदा प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधन, एसिड रैन, वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, इलेक्ट्रो मैग्नेट, टेरिस फार्मिंग, चंद्रयान तीन, पॉल्यूशन, सस्टनेबल एनर्जी और प्रबंधन समेत हस्तकला व सभी राज्यों के वेशभूषा, मधुबनी आर्ट, सूप आर्ट, के विषयों पर अपने मॉडल पेश किये. छांत्रो के मॉडल में विज्ञान विषय के प्रति रुचि व सोच की झलक दिखी. मॉडलों का अवलोकन अतिथि व बच्चों के अभिभावकों ने किया. उन्होंने मॉडलों की सराहना की. प्रदर्शनी में प्रो प्रदीप कुमार अधिकारी ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन होने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है. आज विज्ञान का युग है और विद्यार्थियों की इसमें रुचि के साथ आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा. विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. सभी मॉडलों के जजमेंट के लिए डॉ मोहन प्रकाश और रणजीत कुमार ने किया. मौके पर मुखिया सुशांति भगत, पंचस राखी भगत, एचएम पब्लिक स्कूल चुटिया के निदेशक अरविंद कुमार, आलोक बिपिन टोप्पो, अमीन अंसारी, साइन पब्लिक स्कूल नागजुआ के निदेशक माजिद आलम, बुद्ध पब्लिक स्कूल के निदेशक रणधीर कौशिक, झारखंड पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल प्रसाद सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है