Loading election data...

स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, पानी की बचत, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण सहित विज्ञान एवं कला के कई अन्य स्वनिर्मित मॉडल प्रस्तुत किये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:03 PM

मांडर. ब्राइट फ्यूचर स्कूल ब्रांबे में शनिवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, पानी की बचत, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण सहित विज्ञान एवं कला के कई अन्य स्वनिर्मित मॉडल प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि ब्राम्बे सीएचसी के प्रभारी राकेश कुमार ने किया. उन्होंने बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन करने के पश्चात उनका उत्साहवर्द्धन किया. कहा कि स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए अन्य कार्यक्रमों के अलावा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भी आयोजन होना चाहिए. इससे बच्चों में विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि जागृत होगी. साथ ही उनमें आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की भावना भी विकसित होगी. मौके पर स्कूल के निदेशक राजेश प्रसाद गुप्ता, शशांक शेखर, आशा गुप्ता, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version