झारखंड में झुलसा रही गर्मी, दुमका में लू लगने से युवक की मौत, बहरागोड़ा में तापमान 47.1 डिग्री पहुंचा, सभी जिलों का पारा 40 पार
झारखंड में लोगों को गर्मी झुलसा रही है. दुमका में लू लगने से युवक की मौत हो गई है. बहरागोड़ा में तापमान 47.1 डिग्री पहुंच गया है. सभी जिलों का पारा 40 पार है.
Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी झुलसा रही है. उपराजधानी दुमका में लू लगने से एक युवक की मौत हो गई है. एक अन्य गंभीर है. पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री हो गया है. रांची समेत सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है. अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दुमका में कंट्रोल रूम के पास लू लगने से युवक की मौत
दुमका बस स्टैंड के समीप स्थित कंट्रोल रूम के पास लू लगने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. लू की चपेट में आने से मंगलवार को दो युवक बेहोश हो कर सड़क किनारे गिर गये. कुछ लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया
पुलिस की सहायता से दोनों युवक को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है. मृत युवक शिव कुमार मंडल (32) शहर के जरूवाडीह मोहल्ले का रहनेवाला था. वहीं दूसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.
Also Read : Weather Forecast: झारखंड में प्रचंड HEAT WAVE, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, अभी और बढ़ेगा तापमान
भीषण गर्मी की चपेट में है झारखंड
बता दें कि झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. मंगलवार को बहरागोड़ा का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. यह राज्य में अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. राज्य के अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.
रांची का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के पार
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि पार कर गया. यह सामान्य से करीब 3.5 डिग्री सेसि अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से करीब पांच डिग्री सेसि अधिक है. राज्य में सबसे अधिक 47 डिग्री सेसि तापमान बहरागोड़ा का रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि तापमान और बढ़ सकता है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है.
3 मई से मिल सकती है कुछ राहत
तीन मई से राज्य में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिख सकता है. इस कारण बादल छाये रह सकते हैं. पांच और छह मई को संताल परगना और कोयलांचल वाले हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इससे राज्य के कुछ जिलों में तापमान थोड़ा राहत मिल सकता है. राजधानी में भी छह मई तक आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं.
झारखंड के किस जिले में कितना है तापमान?
- बोकारो में 42 डिग्री सेंटीग्रेड
- चतरा में 41.1 डिग्री सेंटीग्रेड
- देवघर में 43.3 डिग्री सेंटीग्रेड
- धनबाद में 41.8 डिग्री सेंटीग्रेड
- गढ़वा में 43.5 डिग्री सेंटीग्रेड
- गिरिडीह में 42.4 डिग्री सेंटीग्रेड
- गोड्डा में 45.5 डिग्री सेंटीग्रेड
- गुमला में 40.9 डिग्री सेंटीग्रेड
- हजारीबाग में 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड
- जामताड़ा में 44.1 डिग्री सेंटीग्रेड
- खूंटी में 41.5 डिग्री सेंटीग्रेड
- बहरागोड़ा में 47.1 डिग्री सेंटीग्रेड
- लातेहार में 40.4 डिग्री सेंटीग्रेड
- लोहरदगा में 40.8 डिग्री सेंटीग्रेड
- पाकुड़ में 44 डिग्री सेंटीग्रेड
- पलामू में 44.1 डिग्री सेंटीग्रेड
- रामगढ़ में42.3 डिग्री सेंटीग्रेड
- रांची में 40.1 डिग्री सेंटीग्रेड
- सरायकेला में 45.5 डिग्री सेंटीग्रेड
- साहिबगंज में 42.8 डिग्री सेंटीग्रेड
- सिमडेगा में 41.1 डिग्री सेंटीग्रेड
- पश्चिमी सिंहभूम में 43.1 डिग्री सेंटीग्रेड
Also Read :
Severe Heat Wave Alert: झारखंड में कब तक चलेगी भीषण हीट वेव? आईएमडी ने दिया ये अलर्ट
HEAT WAVE के बीच झारखंड के इन जिलों में राहत की फुहारों के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट