Job News : सीजीएल परीक्षा के अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी

सीजीएल परीक्षा-2023 के शार्टलिस्टेड अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच शुक्रवार को संपन्न हो गयी. 16 दिसंबर से 2229 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:26 AM

रांची (वरीय संवाददाता). सीजीएल परीक्षा-2023 के शार्टलिस्टेड अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच शुक्रवार को संपन्न हो गयी. 16 दिसंबर से शुरू हुए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में कुल 2229 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी है. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने 2231 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया था. आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच अब बंद कर दी गयी है. पूर्व में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच की गयी थी. इसमें जो अभ्यर्थी अनुपस्थित थे, उनके प्रमाण पत्रों की जांच 26 दिसंबर से शुरू की गयी थी, जो शुक्रवार को पूरी हो गयी. उल्लेखनीय है कि सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर 2024 को ली गयी थी. उक्त परीक्षा में कुल 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 335, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252, अंचल निरीक्षक के 185 तथा कनीय सचिवालय सहायक के आठ बैकलॉग पद भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version