Loading election data...

संत फ्रांसिस स्कूल हरमू में मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

धक्का-मुक्की की वजह से कई मीडियाकर्मी सीढ़ियों पर गिर गये. कई मीडियाकर्मियों के ट्राइपोड जमीन पर गिर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:13 AM

रांची. डीएवी कपिलदेव स्कूल कडरू में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. सुबह साढ़े आठ बजे तक मतदान के लिए बहुत कम लोग पहुंचे थे. यहां किसी भी बूथ पर भीड़ नहीं थी. इस वजह से आसानी से लोग मतदान करते दिखे. वहीं, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू में मतदाताओं से ज्यादा मीडियाकर्मियों की भीड़ थी. 11:37 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे. वे मुस्कुराते हुए बूथ के अंदर मतदान करने गये. इस दौरान उनसे बाइट लेने और फोटो खींचने के लिए मीडियाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे उर्फ बबलू ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. इस वजह से कई मीडियाकर्मी सीढ़ियों पर गिर भी गये. धक्का-मुक्की में कई मीडियाकर्मियों के ट्राइपोड जमीन पर गिर गये. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय अरगोड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने मतदान किया. अशोकनगर के राजकीय मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 339 में दोपहर 12:30 बजे तक सिर्फ दो सौ लोगों ने मतदान किया था. पेड़ के नीचे पोलिंग एजेंट पर्चियों का मिलान कर रहे थे. अशोकनगर स्थित कम्युनिटी हॉल में लोग आराम से मतदान करते दिखे. कडरू स्थित मदरसा में दिन के एक बजे तक 300 लोगों ने मतदान किया था.

20 दिन की बच्ची के साथ पहुंचे मतदान करने

संत फ्रांसिस स्कूल में दिन के 11.30 बजे हरमू निवासी अनिष बेक पत्नी और 20 दिन की बच्ची को लेकर मतदान करने पहुंचे थे. उनकी पत्नी आशा बेक जब मतदान के लिए बूथ में गयी, तो अनिष बेक की गोद में बच्ची थी. मासूम बच्ची पिता की गोद में शांति से सो रही थी. मतदान करने के बाद जब आशा आयी, तो फिर अनिष बेक ने जाकर मतदान किया. अनिष ने कहा कि मतदान करना जरूरी था. इसलिए हमलोग आये.

………………………….

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version